मध्‍यप्रदेश

बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि (baby girl srishti fell in borewell) को तमाम कोशिशों के बाद 52 घंटे बाद बोर से निकाला गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अब सृष्टि के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से चार लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। विधायक सुदेश राय बच्ची के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और सहायता राशि का चेक सौंपा।


बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे खुले बोरवेल में ढाई साल की मासूम सृष्टि गिर गई थी। जिसकी मौत हो गई थी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सृष्टि के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। सीहोर विधायक सुदेश राय ने सृष्टि के घर पहुंचकर उनके परिजनों को चार लाख राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा। विधायक राय ने सृष्टि के दुखद निधन पर शोक संवेदना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है। एसडीएम अमन मिश्रा भी साथ पहुंचे थे।

Share:

Next Post

 पांटून पुल से चम्बल नदी में कूंदकर बालिका ने की आत्महत्या

Fri Jun 9 , 2023
मुरैना (Morena)। शुक्रवार दोपहर बाद पांटून पुल पर चहल कदमी (walk on the pontoon bridge) करती हुई बालिका अचानक नदी में कूद गई। स्थानीय गोताखोर (Diver) बालिका की तलाश में एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करते रहे। गोताखोरों ने नदी की तलहटी से बालिका को बाहर निकाला, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत […]