बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले में Twitter India के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ भोपाल में भी FIR

भोपाल। ट्विटर (twitter) पर भारत का गलत नक्शा दिखाने(show wrong map of india) पर मप्र की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी ट्विटर इंडिया(Twitter India) के खिलाफ एक FIR की गयी है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के निर्देश पर मध्य प्रदेश साइबर सेल (Madhya Pradesh Cyber Cell) ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (Twitter India MD Manish Maheshwari) के खिलाफ यह एफआईआर (FIR) दर्ज की. यह एफआईआर धारा 505/2 के तहत दर्ज की गई है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रकरण दर्ज हुआ है तो गिरफ्तारी भी जरूर होगी. राजनीतिक और सामाजिक लोग लगातार शिकायत कर रहे थे. उनकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.



हालांकि विवाद के बाद ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटा लिया है. पहले ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को अलग देश के तौर पर दिखाया था. ट्विटर की इस हरकत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और कार्रवाई के लिए तथ्य जुटाने का आदेश दिया था. भारी दबाव के बीच ट्विटर को गलत नक्शा हटाना पड़ा.

भाजपा ने किया था विरोध
बीजेपी नेताओं ने कहा गलत मैप दिखाना भारत की संप्रभुता का उल्लंघन था. इस पर सरकार की तरफ से कड़ा ऐतराज जताया गया. इससे पहले, ट्विटर की तरफ से जो ट्वीट किया गया है उसमें जो तस्वीरें छापी गयी हैं, उसमें भारत के नक्शे को अलग उभारा गया था. इसके अलावा कई और देशों के नक्शों को भी उभारा गया, लेकिन उनमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. लेकिन भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गयी थी. भारत के नक्शे से ‘भारत का ताज’ कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर को अलग देश दिखा दिया गया था.

ये है मामला
ट्विटर की वेबसाइट पर करियर नाम का एक पेज है. उसी में उसने यह बताया है कि उसके ऑफिसर्स कहां-कहां पर हैं. भारत में तीन जगह दर्शाई गई हैं- दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू और उसी में ये गलत नक्शा दिखाया गया. ये अपने आप में काफी अपमान और आपत्तिजनक था.

Share:

Next Post

ब्रिटेन में 19 दिन बाद हटेगा लॉकडाउन

Wed Jun 30 , 2021
लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) हटाने के लिए पहले से निश्चित तारीख 19 जुलाई को देश से लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध (Britain Remove Lockdown) हटा दिए जाएंगे। उन्होंने इस दिन को स्वतंत्रता दिवस कहकर संबोधित किया। जॉनसन ने पत्रकारों से कहा कि […]