बड़ी खबर

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने पर अमित मालवीय पर प्राथमिकी दर्ज


बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ (Against Rahul Gandhi and Congress Leaders) अपमानजनक पोस्ट (Derogatory Posts) करने पर (For Posting) भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator of BJP IT Cell) अमित मालवीय के खिलाफ (Against Amit Malviya) प्राथमिकी दर्ज की (FIR Lodged) ।


अपमानजनक पोस्ट डालने के मामले में भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय पर बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि राहुल गांधी का एक एनिमेटेड वीडियो जारी करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। अमित मालवीय ने 17 जून को अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था। आरोप है कि अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बारे में टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि “वह खतरनाक गेम खेेल रहे हैं। भारत विरोधी राग अलाप रहे राहुल गांधी विदेशों में भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।”

अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि देश के कानून का पालन करने में भाजपा नेताओं को परेशानी होती है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार उस वीडियो में यह दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है और जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश को तोड़ रहे हैं।

प्रियांक खड़गे ने कहा कि हमने भाजपा पार्टी द्वारा संचालित झूठ की फैक्ट्री को बंद करने का निर्णय लिया है। बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता फर्जी खबर बनाते हैं, अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। साथ ही कहा कि सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। खड़गे ने कहा, कि अमित मालवीय बेंगलुरु आएं और बताएं कि कांग्रेस कैसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा, अन्यथा उन्हें माफी मांगनी होगी और इस आशय पर पत्र देना होगा कि वह भविष्य में इस तरह के आरोप नहीं लगाएंगे।

Share:

Next Post

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Wed Jun 28 , 2023
देवबंद: सहारनपुर के देवबंद (Deoband of Saharanpur) पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) के काफिले पर अज्ञातों ने फायरिंग (firing) कर दी. इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल (chandrashekhar injured) हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर […]