img-fluid

देवास के इंडस्ट्री एरिया की कंपनी में लगी आग, एक घंटे तक उठती रहीं लपटें

  • February 14, 2025

    देवास। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र (Industrial area area) में स्थित फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Fine Paste Sulphur India Pvt Ltd) में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही।

    नगर निगम, बीएनपी और औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। देवास के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।


    औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कीटनाशक कंपनी में आग लगने के बाद यह करीब 1 घंटे तक जलती रही, जिससे फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि यदि समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आसपास के क्षेत्रों में भी फैल सकती थी।

    आग लगने के बाद नगर निगम, बीएनपी और आसपास के इंडस्ट्रियल क्षेत्रों की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लगातार प्रयास के बाद 8 से 10 फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें और धुआं इतने घने थे कि यह 1 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था।

    Share:

    कहां है रणवीर इलाहाबादिया? पुल‍िस का दावा- घर पर लटक रहा ताला, फोन भी बंद

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (india’s got latent) में नजर आने के बाद से यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (youtuber ranveer allahabadia) मुसीबतों में फंसे हुए हैं. शो में एक कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए रणवीर ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसे सुनकर इंटरनेट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved