उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में होटल में आग से हड़कंप, 35 लोगों को किया रेस्क्यू

उज्जैन। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने स्थित होटल चन्द्रगुप्त (Hotel Chandra Gupat) में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस दौरान आग लगी उस समय देश के अलग-अलग राज्यों से आए करीब 35 यात्री ठहरे हुए थे। जिसमें से अधिकांश महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) दर्शन करने आए श्रद्धालु थे, गनीमत ये रही की सही समय पर आग की सूचना होने पर कोई जनहानि नहीं हुई। देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के सामने होटल चंद्रगुप्त के पांचवें माले पर देर रात 2 बजे शार्ट सर्किट (short circuit) से आग लग गई। आग लगने की खबर राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर होटल में रुके यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।


होटल चंद्रगुप्त में 30 कमरे हैं, सभी को पुलिस ने चेक कर वहां रुके यात्रियों का रेस्क्यू किया। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने पांचवें माले पर लगी आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। देवास गेट थाने की टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया कि पुलिस टीम ने सभी को बाहर निकालकर यात्रियों को दूसरे होटल में रुकने की व्यवस्था की है, जिस समय आग लगी उस वक्त 35 श्रद्धालुओं के साथ अन्य स्टाफ मौजूद था। अग्निशमन यंत्र थे, लेकिन काम किया की नहीं,जांच के बाद पता चलेगा।

 

 

Share:

Next Post

बुजुर्ग महिला की पैदल यात्रा से बैकफुट पर SBI, 'आइरिस स्कैनर' की संभावना तलाश रहा बैंक

Sat Apr 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) के सबसे बड़े सरकारी बैंक (Largest public sector bank) SBI पेंशनधारकों और वरिष्ठ ग्राहकों (pensioners and senior customers) को सहूलियत देने के लिए बैंकिंग प्रतिनिधि (Banking Representative) या ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Center) पर आंखों की पुतलियों के जरिये पहचान की सुविधा (आइरिस स्कैनर – iris scanner) उपलब्ध […]