आचंलिक

गेहूँ की फसल में लगी आग, 7 बीघा की फसल जल कर हुई नष्ट

खेड़ाखजूरिया। समीपस्थ गांव कामलियाखेड़ी व हजरतपुर में शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग गेहूं के खेत में आग लगने से 7 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। संभवत: लाइट फाल्ट होने से आग लगी है। ग्राम पंचायत कामलियाखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि अखम मालवीय, सचिव गिरिराजसिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि कामलियाखेड़ी के किसान जसवंतसिंह पिता करणसिंह आंजना के खेत में लगभग 4 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए हैं, वहीं हजरतपुर के किसान उमरावसिंह पिता गिरवरसिंह आंजना के लगभग 2 बीघा के गेहूं आगजनी से जल गए हैं।



ग्रामीणों के अनुसार गेहूं की फसल में आग संभवत: लाइट फाल्ट होने की वजह से लगी है। ग्रामीणों द्वारा आगजनी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को कर दी परंतु मौके पर लगभग 1 घंटे लेट पहुंची। तब तक ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करके आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया था। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद संपूर्ण आग बुझाई गई। आगजनी की सूचना मिलने पर क्षेत्र के पटवारी जयदीप दुबे, पुलिस थाना राघवी के उपनिरीक्षक शैलेंद्रसिंह अलावा, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर पंचनामा बनाया। आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ।

Share:

Next Post

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

Sat Mar 11 , 2023
महिदपुर। भारतीय किसान संघ महिदपुर के बैनर तले रैली निकालकर संघ के झंडे लेकर नारे लगाकर आंदोलन किया किया गया। इसमें प्रमुख रूप से वर्तमान स्थिति में गेहूं के भाव को लेकर संघ ने चिंता जाहिर की। वर्तमान में गेहूं ओने पौने दाम बिक रहा है जो कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया […]