इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दवा बाजार के चौथे माले पर लगी आग

एमओजी लाईन के पास खड़ी कार में आग, चार अन्य जगह भी हुईं घटनाएं

इंदौर। आरएनटी मार्ग (RNT Road) स्थित दवा बाजार के चौथे माले पर स्थित एक दवाई की दुकान में आग लगनेे की घटना हुई, जिसमें लाखों की दवाइयां जल गईं। इसके अलावा एमओजी लाइन क्षेत्र में एक गैरेज में खड़ी कार जल गईं, वहीं जवाहर टेकरी क्षेत्र में कचरे के ढेर में भीषण आग लगी।


मिली जानकारी के अनुसार दवा बाजार के चौथे माले पर स्थित एलाइंस इंटरप्राइजेस नामक दुकान 12 नंबर में रात ढाई बजे के करीब आग लगने की घटना हुई, जिसके कारण दुकान में रखी एचआईवी जांच के काम में आने वाली रैपिड कार्ड और लाखों की दवाइयां जल गईं। मौके पर पहुुंचे दमकलकर्मियों ने पांच हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। इसी प्रकार एमओजी लाइन में देर रात एक गैरेज में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके कारण कार का कैबिन आदि जल गया। हालांकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। इसी तरह जवाहर टेकरी पर एक प्लास्टिक गोडाउन और कचरे के ढेर में आग लगने की घटना हुई। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए 55 हजार लीटर पानी लगा। इसी तरह सांवेर रोड़ पर गेहंू के खेत में आग लगने की घटना हुई । आज सुबह 6 बजे करीब पलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रवि नगर में प्रवीण सिंह पिता गजानंद के फ्लैट में आग लगने की घटना हुई, जिसमें गृहस्थी का रखा सामान जल गया।

Share:

Next Post

नशेडिय़ों ने किया पथराव, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Mon Apr 1 , 2024
इंदौर। महू (Mhow) में रात को नशेडिय़ों ने खूब उत्पाद मचाते हुए पथराव कर दिया। हालांकि रहवासियों ने उन्हें खदेड़ा और पुलिस (Police) को बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार महू के छोटा तेली मोहल्ला सात रास्ता में रात को नशेडिय़ों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान रहवासी उन्हें पकडऩे के लिए दौड़े तो वे भाग […]