देश

मुंबई के बोरीवली में शांपिंग सेंटर में लगी आग

मुंबई। मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक शॉपिंग सेंटर में आज सुबह लेवल 4 की भयानक आग लग गई। घटनास्थल पर 14 दमकल गाड़ियां और पुलिस मौजूद है। अग्निशमन अभियान अभी भी जारी है। आग को बेसमेंट पर रोक कर रखा है। कुछ देर में आग पर काबू पाया जा सकता है।
चीफ फायर ऑफिसर पी.एस. रहांगदड़े ने कहा, सुबह 3 बजे से हम आग पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आग को बेसमेंट पर रोक कर रखा है ताकि ऊपर के फ्लोर बचे रहें। फायर रोबो और फायर मैन काम में जुटे हुए हैं। आने वाले 1-2 घंटे में अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है।

शॉपिंग सेंटर में सिक्योरिटी इंचार्ज विजय ने बताया कि – ‘आग सुबह  लगभग 2:55  बजे लगी। गार्ड ने मुझे बताया और हमने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया। कॉम्प्लेक्स के अंदर 77 दुकानें हैं और सभी में मोबाइल फोन की बिक्री और मरम्मत होती है। बीते महीने दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट इलाके में बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत के कार्यालय में आग लगने की घटना हुई थी। एक अन्य घटना में  पिछले महीने क्रॉफर्ड बाजार में कुछ दुकानों  आग लगने की सूचना मिली थी।

 

Share:

Next Post

फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके

Sat Jul 11 , 2020
मनीला । फिलीपींस के डावाओ देल सुर प्रांत में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने में इसकी तीव्रता 5.2 मापी गयी। फिलीपींस भूवैज्ञानिक इंस्टीट्यूट ने इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक भूकंप के झटके दक्षिणपूर्व किबलावान नगर से 11 किलोमीटर दूर स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजकर 16 मिनट पर महसूस किए […]