भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बदमाश पर फायरिंग, 14 घंटे बाद एफआईआर, तीस घंटे बाद भी आरोपी बेसुराग

  • पुलिस बोली मामला संदिग्ध, जांच के बाद तय होगी आगे की कार्रवाई

भोपाल। स्टेशन बजरिया इलाके में बदमाश पर फायरिंग का सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बीती रात वारदात के 14 घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया। घटना को आज दोपहर 12 बजे तक तीस घंटे बीत चुके हैं। मामले को संदिग्ध बताने वाली पुलिस आरोपियों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है। इतना ही नहीं प्रकरण फर्जी होने के भी कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इधर, घायल की जांघ में धंसी गोली को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है। उसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है और हालत खतरे से बाहर है। वहीं फरियादी की मां ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने कल दिन भर प्रकरण दर्ज करने में उन्हें छकाया। बुधवार की रात मामले की शिकायत सीएम हैल्पलाइन में की गई, तब पुलिस ने कार्रवाई की है।



एक नंबर स्टेशन के पास सराए सिकंदरी में रहने वाली अकीला अली ने बताया कि उनका बेटा दानिश अली पुत्र स्व.रोशन अली (26) स्टेशन के पार्सल डिपार्टमेंट में हम्माली करता है। करीब 11 तारीख को जेल से छूटा है, उसका पुराना अपराधिक रिकार्ड है। अकीला का आरोप है कि स्टेशन इलाके में ही रहने वाले एक पुराने से उनके बेटे का वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है। जेल से छूटने के बाद इस ने दानिश को गोली मारने की धमकी दी थी। अकीला ने बताया कि तड़के पांच बजे उनका बेटा दानिश घर आया था। वह रात भर से घर से बाहर था। वह घर से निक लने के बाद पास में रहने वाली फरजीन के घर तक पहुंचा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसकी जांघ में गोली मार दी। दानिश ने पलटकर देखा तो तीन लोग भागते दिखे। मोहल्ले के युवकों ने उसे ऑटो से चिरायु अस्पताल भेजा था। जहां आपरेशन कर उसकी गोली को निकाला गया है। दानिश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल उसे अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है। इधर टीआई स्टेशन बजरिया उमेश यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध है। केस की जांच की जा रही है।

पुलिस पर धमकाने के आरोप
अकीला का आरोप है कि उनका बेटा पुराना रिकार्डशुटा है। जिस कारण उनकी सुनवाई में पुलिस आना कानी करती रही। मामले को संदिग्ध बताकर प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा था। तब रात के समय उन्होंने सीएम हैल्प लाइन पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया। अकीला ने स्टेशन बजरिया के थाने के एक पुलिसकर्मी पर धमकाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे की हालत देख वह उसे नहीं छोड़ नहीं सकती थीं। पुलिसवाला उन्हें मामला फर्जी बताकर लड़के को फंसाने की धमकी दे रहा था। हालांकि रात में पुलिस ने कार्रवाई की। अकीला ने कहा की यदि गोलीकांड फर्जी है तो उनके बेटे को भी सजा मिले पर पुलिस जलद मामले का खुलासा करे।

इनका कहना है
दानिश को गोली लगी है। हत्या के प्रयास की एफआईआर अज्ञात लोगों पर दर्ज की गई है। मामला जांच में है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिनव विश्कर्मा,एसीपी-जोन,1

Share:

Next Post

कटघरे में सांसों की संजीवनी ऑक्सीजन की शुद्धता

Thu Feb 17 , 2022
अस्पतालों में नहीं होती ऑक्सीजन शुद्धता की जांच प्रावधान के तहत औषधि निरीक्षक को करनी होती है जांच भोपाल। मरीजों की जिंदगी बचाने वाली संजीवनी ऑक्सीजन की शुद्धता की गारंटी कटघरे में है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी अस्पताल से लेकर निजी में ऑक्सीजन की खरीद और उसकी शुद्धता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। […]