मनोरंजन

माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘माजा मा’ का फर्स्ट लुक जारी, मां-बेटे के रिश्ते की प्यारी सी है कहानी

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर आई माधुरी दीक्षित की फिल्म द फेम गेम के बाद अब उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। माधुरी दीक्षित का अगला प्रोजेक्ट फिल्म ‘माजा मा’ हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो कई दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। वह इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म ‘द फेम गेम’ थी।

गुरुवार को इस फिल्म के पहले पोस्टर के साथ प्रोजेक्ट की घोषणा की गई। पोस्टर में एक खुश और कन्फ्यूज परिवार है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, #माजा मा ऑन प्राइम: म से मां, म से माधुरी। इस फिल्म में माधुरी एक प्यारी सी मां के किरदार में हैं जो अपने बेटे की शादी में बाधा बन जाती है।


प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स इंडिया इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित ने माजा मा के दौरान अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं जो भी प्रोजेक्ट करती हूं, उससे कुछ न कुछ सीखती हूं। माजा मा में काम करना शानदार रहा। यह इतनी मजेदार और प्रतिभाशाली कलाकार थे। हर कोई अपनी प्रतिभा और उत्साह के साथ आया था। इसको करने के दौरान मेरे लिए हर दिन एक शानदार अनुभव था।

इस दौरान फिल्म में माधुरी के पति की भूमिका निभाने वाले गजराज राव ने कहा, ‘अब फिल्मों में छोटे शहरों की कहानियां बताई जा रही हैं। जब मैं दिल्ली में था तब भी मैंने माधुरी की फिल्में देखी हैं और पर्दे पर वह जो जादू करती हैं, मैं उसके बारे में सोचता हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक अभिनेत्री होने के बोझ के साथ नहीं चलती। मुझे माधुरी के साथ काम करके मजा आया।’

Share:

Next Post

महांकाल मंदिर में नई व्यवस्था, भस्मारती के बाद भक्तों को मिला फ्री चाय-पोहा

Fri Apr 29 , 2022
उज्जैन।  बाबा महाकाल (Mahakal Temple) के भक्तों के लिए शुक्रवार से नई व्यवस्था शुरू हुई, उन्हें नाश्ते में फ्री चाय और पोहा (free tea and poha) दिए गए, ये व्यवस्था गणेश मंदिर के समीप बने अन्नक्षेत्र में शुरू की गई। आज से श्रद्धालु रोज सुबह 6 से 8 बजे तक ये नाश्ता ले सकेंगे, हालांकि, […]