जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

ट्रेन में लोअर सीट पर पहले गर्भवती महिलाएं, फिर सीनियर सिटीजन और आखिरी में वीवीआईपी को मिलेगी जगह

जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट ने आज एक पत्र मामले का निपटारा करते हुए गर्भवती महिलाओं के पक्ष में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपने अंतिम आदेश में कहा है कि भारतीय रेलवे बर्थ के आरक्षण की प्रक्रिया में वरीयता के क्रम पर विचार करे। एक पत्र याचिका का निराकरण करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि रेलवे सीट रिजर्वेशन में सबसे पहले गर्भवती महिलाओं, फिर सीनियर सिटीजन और उसके बाद फिर वीवीआईपी को प्राथमिकता दे।

लोअर बर्थ के आरक्षण के मुद्दे पर हाई कोर्ट के जस्टिस संजय यादव और जस्टिस अतुल श्रीधरण की डबल बेंच ने कहा, गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि स्वास्थ्य कारणों के कारण उनके लिए मिडिल बर्थ या अपर बर्थ उचित नहीं होगी। ऐसे में गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों की बजाए उनको आरक्षण में वरीयता दी जाए। इस आग्रह के साथ डिवीजन बेंच ने पत्र याचिका का निराकरण करते हुए रेलवे से वरीयता क्रम में बदलाव के लिए कहा है।
ये है मसला
जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव ने ग्वालियर से जबलपुर के बीच अपने ऑफिशियल विजिट के दौरान अपने अनुभवों को लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भेजकर कई खामियां गिनाई थीं। मकसद यही था कि रेलवे आरक्षण में व्यवस्था और सुधार करने के लिए कुछ नये और ठोस कदम उठाए जा सकें।इसमें जस्टिस राजीव कुमार श्रीवास्तव के अनुभव पर अधिवक्ता आदित्य संघी ने अपनी सहमति जताते हुए एक अर्जी दायर की थी। याचिका की सुनवाई के दौरान रेलवे की ओर से जवाब दिया गया था कि लोअर बर्थ के आवंटन में सबसे पहले प्राथमिकता वीवीआईपी को दी जाती है। इसमें मंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज भी शामिल रहते हैं।

वीवीआईपी के बाद गर्भवती महिलाओं और फिर सीनियर सिटीजन को प्राथमिकता दी जाती है। रेलवे का यह भी कहना था कि हर व्यक्ति को लोअर बर्थ चाहिए होती है। लेकिन सबसे पहले कोशिश यही की जाती है कि सीनियर सिटीजन को पहले प्राथमिक्ता दी जाए।

Share:

Next Post

कोरोना ने भाजपा की उपचुनाव की तैयारी पर लगाया ब्रेक

Fri Jul 31 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शिवराज सरकार क्वारेंटीन हो गई है। मुख्यमंत्री और 4 मंत्रियों सहित 6 विधायक कोरोना की चपेट में हैं। कोरोान की मार ने भाजपा की उप चुनाव की तैयारी पर ब्रेक लगा दिया है। भाजपा से सबक लेकर कांग्रेस भी डर गयी है। नेता […]