खेल

First test: श्रीलंका पहली पारी में 212 रनों पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया के भी 98 रन पर गिरे तीन विकेट

कोलंबो। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (First test) के पहले दिन श्रीलंकाई पारी (Sri Lankan innings) को 212 रनों (bundled out 212 runs) पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दिन का खेल समाप्त होने तक 98/3 का स्कोर (score of 98/3) बना लिया है। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम फिलहाल 114 रनों से पीछे है जबकि स्टम्प्स की घोषणा तक क्रीज पर ट्रेविस हेड (6*) और उस्मान ख्वाजा (47*) बने हुए हैं।


टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 34 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। पारी की शुरुआत करने आए पथुम निसानका 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। अगले बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका ने भोजनकाल की घोषणा तक 68 रन बनाकर दो विकेट खोए।

श्रीलंका ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और एक समय स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 97 रन हो गया। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए निरोशन डिकवेला ने सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच चायकाल की घोषणा तक श्रीलंका ने छह विकेट खोकर 191 रन बना लिए। हालांकि, तीसरे सत्र के दौरान डिकवेला 59 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन बनाए।

श्रीलंकाई टीम को समेटने में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की अहम भूमिका रही। उन्होंने आज 25 ओवर गेंदबाजी की और 90 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का 20वां फाइव विकेट हॉल है। उनके अलावा लेग ब्रेक गेंदबाज मिचेल स्वेपसन ने तीन विकेट (3/55) हासिल किए। स्पिन के लिए बेहतर नजर आ रही परिस्थितियों में कमिंस और स्टार्क के खाते में एक-एक विकेट आए।

ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक 25 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर (25), मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। वॉर्नर और लाबुशेन के विकेट रमेश मेंडिस ने हासिल किए। वहीं स्मिथ दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। आज के खेल में मेजबान श्रीलंका ने अपने कुल पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है।

Share:

Next Post

सिंहासन के महायुद्ध में किसको मिलेगी जीत

Thu Jun 30 , 2022
– सुरेश हिन्दुस्थानी महाराष्ट्र की करवट लेती राजनीति में क्या होने वाला है, यह लगभग यह संकेत दे रहा है कि शिवसेना की अंदरुनी लड़ाई का बड़ा खामियाजा उद्धव ठाकरे को भुगतना पड़ सकता है। महाराष्ट्र के राजनीतिक युद्ध का परिदृश्य फिलहाल ऐसा दिखाई दे रहा है कि उद्धव ठाकरे के हाथ से सत्ता बहुत […]