आचंलिक

Five Star Rating और देश में सर्वश्रेष्ठ पाँचवा स्थान…

  • बावजूद सेना के जवानों को दिया बदबूदार भोजन

नागदा। गुजरात चुनाव के बाद लौट रहे सेना के जवानों को खानपान में नागदा फाइव स्टार रेटिंग वाले स्टेशन पर अच्छे भोजन की अपेक्षा थी। खानपान में देश में पाँचवें और पश्चिम मंडल के 107 स्टेशनों में प्रथम होने की घोषणा अभी कुछ दिन पूर्व ही हुई थी, परंतु मंगलवार को हुई घटना ने रेलवे को शर्मशार कर दिया है। सेना के जवानों को परोसे गए भोजन के पैकेट से बदबू आने पर कई जवानों ने रेलवे ट्रैक पर फेंकें पैकेट तो कईयों ने लौटा दिया।
गुजरात में चुनाव संपन्न कराकर इलेक्शन एक्सप्रेस से अरुणाचल प्रदेष के गुवाहाटी लौट रही एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की बटालियन को नागदा रेलवे स्टेषन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुँची। इस ट्रेन में हथियारों के साथ अन्य जरुरी संसाधन भी थे, ऐसे में हर बोगी के बाहर एक बंदूकधारी जवान तैनात था। ट्रेन के अंदर किसी भी सिविलियन को जाने की इजाजत नहीं थी। ट्रेन के नागदा खड़ी रहने तक पूरे प्लेटफॉर्म को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहाँ जवानों को खराब भोजन परोसा गया है जिसकी लिखित शिकायत सीआरपीएफ कमांडेंट प्रदीपकुमार सिंह ने रेलवे से की है। इस ट्रेन में 659 पैकेट वितरित किए गए थे। खराब भोजन की खबर फैलते ही रेलवे तत्काल हरकत में आयी और दोबारा भोजन उपलब्ध करवाया।



जिसके बाद सभी जवानों का भोजन होने तक ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया। दोपहर करीब 2.30 बजे ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। सभी जवानों का भोजन होने के बाद करीब 4.30 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस बीच इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली पार्सल पैसेंजर को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर शिफ्ट किया गया। सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ को भी रेलवे स्टेशन पर पूरे समय तैनात रखा गया। जवानों को भोजन में आलू-छोले की सब्जी, दाल, चावल, रोटी-पुडी व मीठे में गुलाब जामुन परोसा गया था। इसमें आलू-छोले की सब्जी बुरी तरह बदबू मार रही थी। खाने से बदबू आने पर कई जवानों को भोजन से भरे पैकेट प्लेटफॉर्म पर ही फेंकना पड़े, वहीं कई जवानों ने पैकेट अपने कमांडर के पास जमा करा दिए। एसएसबी कमांडर ने भी लौटाएं गए भोजन के पैकेट की एंट्री अपनी फाइल में करके रेलवे को सौंपी।

Share:

Next Post

सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, कई स्कूल की भूमियों पर दबंगों ने कर रखा है अतिक्रमण

Wed Dec 14 , 2022
सिरोंज। मंगलवार को एसडीएम प्रवीण प्रजापति की मौजूदगी में सामूहिक जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए । वहीं ग्राम शाहिस्तावाद के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि गांव […]