इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से मुंबई के साथ दिल्ली और त्रिवेंद्रम की उड़ानें भी होंगी शुरू


इंदौर। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद हवाई सफर में इजाफा हो रहा है और धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में 4 और नई उड़ानें शुरू होंगी। समर शेड्यूल 28 मार्च से शुरू होगा। मुंबई की दो उड़ानों के अलावा दिल्ली और त्रिवेंद्रम के लिए भी एक-एक उड़ान मिलेगी।


ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एमपी चैप्टर के चेयरमेन टी.के. जोस के मुताबिक अब धीरे-धीरे उड़ानों के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले दिनों कुछ घरेलू उड़ानें शुरू की गई। वहीं अब समर शेड्यूल में भी 4 और नई उड़ानें इंदौर से शुरू होगी, जिसमें से दो मुंबई और एक-एक दिल्ली-त्रिवेंद्रम की रहेगी। हालांकि दिल्ली-मुंबई के लिए पूर्व में भी अन्य उड़ानें हैं, लेकिन त्रिवेंद्रम की उड़ान से केरल जाने वालों को काफी फायदा होगा। अभी धीरे-धीरे पर्यटन के हिसाब से भी लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है।

Share:

Next Post

Drugs का क्रासिंग सेंटर बन गया है इंदौर

Sat Feb 6 , 2021
रेल, बस और निजी वाहन से आते और जाते हैं यहां से सभी प्रकार के नशे इंदौर। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के पुलिस ने करोड़ों की एमडी ड्रग्स बरामद की थी और अब एक एक कर गिरोह से जुडे लोगों की धरपकड़ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर ड्रग्स का […]