मध्‍यप्रदेश

शिवराज अपने गांव पहुंचकर बन गए किसान, खेतों में ट्रैक्टर चलाया-बुआई की

भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम पद से शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की विदाई हो चुकी है और मोहन यादव नए मुख्यमंत्री (Mohan Yadav new Chief Minister) के रूप में शपथ ले चुके हैं। शिवराज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और अब उनका काम है कि वे पार्टी को कुछ लौटाएं। कई दिनों की लंबी व्यस्तता के बाद शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपने गांव पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर शिवराज ने अपना अलग अंदाज दिखाया और खेतों में ट्रेक्टर चलाया (drove tractor in the fields)।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेक्टर चलाते हुए वीडियो साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- “अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है, धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। वह विदिशा जिले में स्थित अपने गांव पहुंचे हैं। उन्होंने किसान भाइयों के साथ भेंट मुलाकात और चर्चा भी की।


बीते कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हर कदम चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शिवराज ने सोशल मीडिया पर अपने बायो में बड़ा बदलाव कर दिया है और अपने को ‘भाई और मामा‘ लिखा है। बता दें कि बायो में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी का जिक्र नहीं है। माना जा रहा है कि शिवराज ने इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की है कि वो अब एक आम आदमी हैं। मध्य प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर शिवराज ने करीब 2 दशकों तक मुख्यमंत्री का पद संभाला है। शिवराज ने बीते दिनों यहां तक कहा था कि अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली नहीं जाऊंगा, उससे बेहतर मर जाना है। पद को छोड़ते हुए शिवराज ने कहा था- “जस की तस रख दीनी चदरिया”। कई महिलाएं भी शिवराज की विदाई के वक्त उनसे लिपट के रोने लगी थीं।

Share:

Next Post

14 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Thu Dec 14 , 2023
1. BJP ने 2024 के लिए बनाई खास रणनीति, लोकसभा की 350 सीटों पर नजर हालिया विधानसभा चुनावों (assembly elections) में हिंदीपट्टी के तीन अहम राज्यों राजस्थान (Rajasthan), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) के सफाए से उत्साहित भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कम से कम 350 सीटें […]