उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

200 साल पुरानी परम्परा निभाते हुए आज शाम उर्दूपुरा में पति पत्नी खेलेंगे होली

उज्जैन। क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज उर्र्दूपुरा द्वारा पिछले 200 सालों से नवविवाहिता दंपत्तियों का होली उत्सव मनाने की परम्परा चली आ रही है। आज शाम को भी समाजजन इसका निर्वहन करेंगे और नवदंपत्ति एक-दूसरे के साथ पहली बार होली खेलेंगे। समाज के सचिव रमेशचंद्र सांखला ने बताया कि श्री क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज उर्दूपुरा की 200 वर्ष पुरानी होली आज शाम 5 बजे से समाज की धर्मशाला उर्दूपुरा पर सीतला सप्तमी के अवसर पर मनाई जाएगी। इसमें समाज के नव दंपत्ति जिनकी शादी इसी साल हुई है वे पहली बार एक दूसरे के साथ होली खेलेंगे।


इसके अलावा समाज के वृद्धजन युवा दंपत्ति के नाम की आवाज लगाएंंगे, इसके बाद वे रंग भरे कड़ाव पर आकर होली खेलेेंगे। इस होली को देखने के लिए ग्वालियर रियासत की महारानी भी आ चुकी हैं आसपास के क्षेत्र के कई महिला पुरुष इस होली को देखने आते हैं समाज अध्यक्ष लीलाधर भाटी ने नागरिकों से अपील की है कि इस होली को जरूर देखें। जानकारी समाज के सचिव रमेशचंद सांखला ने दी।

Share:

Next Post

शहीद दिवस पर भाजपा ने निकाली मशाल यात्रा

Thu Mar 24 , 2022
आगर मालवा। शहीद दिवस पर बुधवार को स्वराज अमृत महोत्सव समिति के द्वारा नगर में मशाल यात्रा निकाली, यह यात्रा देर शाम छावनी झण्डाचौक से प्रारंभ हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, विजय स्तंभ चौराहा पर सम्पन्न हुई, जहां भारत माता की आरती की जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मशाल […]