जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

खाद्य विभाग ने ISBT से जब्त किया 180 किलो मैसूर पाक

जबलपुर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम  (Food Safety Officers Team) ने बुधवार को अंतरराज्यीय बस स्टेंड में नागपुर से मंगाया गया 180 किलो संदेहास्पद मैसूर पाक जब्त किया है।



विहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के अनुसार जब्त मैसूर पाक 20 टीन में भरकर लाया गया था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपये आंकी गई है। कार्यवाही के दौरान जप्त किये गये मैसूर पाक का नमूना भी परीक्षण हेतु लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जप्त खाद्य सामग्री का विक्रेता ओमप्रकाश गुप्ता निहाल टेडर्स खेरमाई वार्ड हनुमान ताल का होना पाया गया। पांडे के मुताबिक मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत त्यौहारों के मद्देनजर विभाग की टीम द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्र में भी मिठाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सिहोरा तहसील के गोसलपुर में लंपी स्वीटस से मोतीचूर के लड्डू एवं मिल्क केक के सैंपल लिये गये। बिना लाइसेंस के संचालित पाये जाने पर इस प्रतिष्ठान को बंद करा दिया गया। इसके अलावा सिहोरा में श्रीराम स्वीट्स से पेड़ा,कामधेनु स्वीट्स से मावा,श्याम स्वीट्स से मावा बर्फी,राकेश स्वीट्स से बेसन लड्डू एवं मिल्क केक तथा सेवा स्वीट्स से मावा के सैंपल लिये गये। सभी सेम्पल जांच हेतु भोपाल भेजे जा रहे हैं।

Share:

Next Post

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : बैगा और माड़िया जनजाति के प्रमुख लोक नृत्य का उत्सव

Thu Oct 28 , 2021
– ललित चतुर्वेदी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोक गीत, नृत्य और संपूर्ण कलाओं से देश-विदेश परिचित होगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। राजधानी का साइंस कॉलेज मैदान आयोजन के लिए सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस महोत्सव में […]