बड़ी खबर व्‍यापार

1 Kg टमाटर की कीमत में मिल जाएगा भरपेट खाना, मदर डेयरी की दुकानों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे दाम

नई दिल्ली। महंगाई डायन को इस समय शायद टमाटर ही सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। बीते 2 महीनों से टमाटर की कीमतें लाल बनी हुई हैं। लेकिन अगस्त की शुरुआत के बाद तो कीमतें आम ही नहीं बल्कि खास लोगों की पहुंच से भी बाहर निकलती दिख रही हैं। राजधानी दिल्ली में भले ही सरकार चंद दुकानों पर 70 रुपये किलो में टमाटर बेच रही हो, लेकिन मदर डेयरी पर टमाटर ने आज एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। मदर डेयरी ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा है।

टमाटर के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई हैं। केंद्र सरकार ने स्थिति को देखते हुए 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की। राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कीमतें हाल ही में कम होने लगी थीं, लेकिन कम आपूर्ति के कारण इनमें फिर से उछाल आ गया है।


उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मदर डेयरी की सफल खुदरा दुकानों पर इसकी कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मौसम के खराब होने के कारण पिछले दो महीने से देशभर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। पिछले दो दिन में आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक काफी कम हुई है। कम आपूर्ति के कारण थोक कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसका असर खुदरा कीमतों पर भी पड़ा है।’’

एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी थोक मंडी आजादपुर में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं। आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, ‘‘ पिछले तीन दिन में टमाटर की आवक कम हुई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है।’’ उन्होंने बताया कि आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर की केवल 15 प्रतिशत आपूर्ति हुई। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से केवल छह छोटे ट्रकों में आपूर्ति की गई। इससे भी कीमतें बढ़ीं। कौशिक ने कहा कि आपूर्ति की स्थिति में अगले 10 दिन में सुधार की उम्मीद है।

Share:

Next Post

नूह में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने नोएडा में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की

Wed Aug 2 , 2023
नोएडा । हरियाणा के नूह में (In Nuh Haryana) हुई हिंसा के विरोध में (Against the Violence) बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad) ने नोएडा में (In Noida) जमकर प्रदर्शन किया (Protested Fiercely) और नारेबाजी की (Raised Slogans) । नूह में हुई हिंसा के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों […]