बड़ी खबर व्‍यापार

किसानों को पहली बार मिला रबी फसल खरीद पर DBT के जरिये सीधे खातों में पैसा

नयी दिल्ली ।  पंजाब के किसानों को पहली बार रबी फसल की खरीद पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये सीधे उनके खातों में पैसा डाला जा रहा है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान किसानों को फसल का 202.69 करोड़ रुपये स्थानांतरित किया गया है। काफी समझाने के बाद पंजाब सरकार ने रबी मौसम की फसल की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के भुगतान के लिए 10 अप्रैल से डीबीटी भुगतान प्रणाली को लागू करने पर अपनी सहमति जताई।

बतादें कि पंजाब और अन्य राज्यों में अभी गेहूं की खरीदारी चल रही है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ”पहली बार पंजाब के किसानों को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके खाते में डाला जा रहा है।” बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक खरीद के इतिहास में इस साल नया अध्याय लिखा गया है और हरियाणा और पंजाब भी एमएसपी के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए तैयार हुए हैं।


पंजाब और हरियाणा के किसान पहली बार यह देख रहे हैं कि उनकी फसल का खरीद मूलय बिना किसी देरी के सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है। पंजाब से 2021- 22 के चालू विपणन सत्र में अब तक 41.8 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई है। 18 अप्रैल तक पंजाब में 202.69 करोड़ रुपये और हरियाणा में 1,417 करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किये जा चुके हैं। केन्द्रीय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 121.7 लाख टन गेहूं की खरीदारी की जा चुकी है। देशभर में 11.6 लाख किसानों को इस खरीद का अब तक लाभ मिला है।

 

Share:

Next Post

DRDO की इस नई खोज से कोरोना मरीजों को मिलेगी Oxygen

Tue Apr 20 , 2021
नई दिल्ली। देश भर में जहां एक तरफ कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत (Oxygen cylinder shortage) की खबरे भी चल रही हैं. ऐसे में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कोरोना वायरस से लगातार संक्रमित हो रहे […]