विदेश

दुनिया में पहली बार नींद खराब करने के मामले में 3.5 साल की सजा, घोड़े की निकालता था आवाज

मास्को। रूस (Russia) से एक अनोखा मामला सामने आया है. सुनने में शायद अजीब लगे पर यहां एक शख्स को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार(a man arrested) किया गया है क्योंकि वो रात अपने पड़ोसियों को रात के वक्त सोने नहीं देता था. दिलचस्प बात ये है कि ये शख्स दूसरों को परेशान करने के लिए घोड़े की आवाज (the sound of a horse) का इस्तेमाल किया करता था.
बताया जाता है कि युरी कोंड्रात्येव (Yuri Kondratyev) नाम का शख्स रात में रोजाना करीब 2 घंटे तक घोड़े के हिनहिनाने और भागने की आवाज (the sound of a horse snarling and running) निकालता था, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की नींद खराब होती थी. पड़ोसी इस शख्स की आदत से इतने परेशान थे कि उन्होंने 80 बार इसकी शिकायत पुलिस और स्थानीय अधिकारियों से की. लेकिन जुर्माना देकर छोड़ दिए जाने वाले इस अपराध के कारण वो बचता रहा. लेकिन आखिरकार पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर ही लिया. रूसी कानून (Russian law) के तहत पड़ोसियों को लगातार परेशान करने के लिए शख्स को अब 3 साल 5 महीने की सजा(3 years 5 months imprisonment) दी गई है.



ओडिटीसेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, Nizhny Novgorod नाम के शहर में रहने वाले युरी ने अपने पड़ोसियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद कई अखबारों में सुर्खियां भी बटोरीं थी. पड़ोसी बताते हैं कि ये शख्स बेरोजगार था, जिसे उसे पत्नी कुछ साल पहले छोड़कर चली गई थी. इसके बाद ही उसने अपने पड़ोसियों को इस तरह की आवाजों से परेशान करना शुरू कर दिया था. पहले तो वो घर में तेज आवाज में घंटों गाने बजाया करता था, और बाद में उसने इस रिकॉर्ड को घोड़े के हिनहिनाने और दौड़ने की आवाज से बदल दिया.
ये बात अलग है कि जब पड़ोसियों ने शिकायत कर उसे मानसिक अस्पताल भेजना चाहा तो शख्स ने मनोचिकित्सक का सर्टिफिकेट पेश कर दिया, जिसमें लिखा गया था कि वो मानसिक तौर पर बिल्कुल ठीक है. हालांकि घोड़े की आवाज से रात को पड़ोसियों तंग करना उसने जारी रखा. अप्रैल 2018 से दिसंबर 2020 के बीच उसके खिलाफ 80 शिकायतें हुईं और उसने कई बार जुर्माना भी भरा लेकिन पड़ोसियों को टॉर्चर करना उसने कभी बंद नहीं किया.
आखिरकार उसके खिलाफ रूस में कानून की धारा 117 के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और उसे जेल भेजा गया. रूस के इतिहास में ये अपने तरह क पहला मामला है. रूस क्या, शायद किसी ही देश में कोई शख्स इसलिए जेल गया हो, क्योंकि उसने पड़ोसियों को घोड़े की आवाज निकालकर सोने नहीं दिया. ज्यादातर ऐसे केसेज में फाइन देकर ही शख्स को छोड़ दिया जाता है. हालांकि यहां भी युरी ने आखिर तक ये कुबूल नहीं किया कि उसने ये आवाजें निकाली और लोगों को तंग किया.

Share:

Next Post

भारतीय क्रिकेट टीम पर मंडराया कोरोना का साया, पंत के बाद एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Fri Jul 16 , 2021
  नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (India-England Test Series) 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर आ गई है. इंग्लैंड (England) में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का असर टीम […]