व्‍यापार

महंगा पड़ेगा UPI ट्रांजेक्शन, थर्ड पार्टी एप्स से पेमेंट पर लगेगा अतिरिक्त चार्ज


नई दिल्ली। एक जनवरी 2021 से यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI) महंगा हो जाएगा। अब पेमेंट करने पर ग्राहक को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। अगर कोई थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कर यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसको ज्यादा चार्ज देना होगा।

हर महीने करीब 200 करोड़ यूपीआई लेन-देन हो रहे हैं, इस बीच एनपीसीआई (NPCI) यानि शनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एक जनवरी से यूपीआई के जरिए पेमेंट के लिए अतिरिक्त चार्ज लगाने का यह फैसला लिया है।थर्ड पार्टी एप पर 30 फीसदी का कैप लगा दिया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारण किसी थर्ड एप को मोनोपॉली और विशेष फायदे से रोकना है।

Paytm को छूट
लोगों को Phone Pay, Google Pay, Amazon Pay जैसे थर्ड पार्टी एप्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। हालांकि Paytm जैसे एप पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। 

 

Share:

Next Post

अमेरिका की पेरिस पर्यावरणीय समझौता में वापसी से रूस और चीन को मिलेगा लाभ

Sun Dec 6 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि पेरिस पर्यावरणीय समझौता में अमेरिका की वापसी से चीन तथा रूस (Russia and China) का फायदा होगा। ट्रम्प ने जॉर्जिया के वाल्डोस्टा में एक रैली के दौरान शनिवार को कहा, “पेरिस पर्यावरणीय समझौता। मैंने कहा कि हम एक बार फिर इसमें वापस जा […]