विदेश

पाकिस्तान में पकड़ी गई करोड़ों की विदेशी सिगरेट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लाहौर: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलग-अलग जगहों पर हुई छापेमारी के दौरान 114 मिलियन रुपये मूल्य की बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई हैं. यह कार्रवाई पाकिस्तान के कस्टम इंटेलिजेंस (सीमा शुल्क) ने की है. इस बात की जानकारी डॉन ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस छापेमारी के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार प्रांतों में शुरू किए गए एक तस्करी विरोधी अभियान के दौरान, पिछले सप्ताह 303 मिलियन रुपये मूल्य की तस्करी की गई सिगरेट के विदेशी ब्रांडों को जब्त करने का दावा किया है.

कस्टम इंटेलिजेंस के एक प्रवक्ता ने डॉन से बातचीत के दौरान बताया है कि बलूचिस्तान में जब्त की गई सिगरेट सबसे बड़ी खेप है. यहां छापेमारी के दौरान सीमा शुल्क के अधिकारियों ने विदेशी सिगरेट की 4,280,000 स्टिकक्स बरामद की हैं. डॉन के अनुसार कस्टम इंटेलिजेंस के प्रवक्ता ने आगे कहा है कि चालू वित्त वर्ष में सीमा शुल्क खुफिया विभाग ने कुल 33,994,850 सिगरेट जब्त की हैं, जिसकी कीमत 1,324 मिलियन रुपये है.


कनाडा ने सिगरेट को लेकर लिया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि हाल ही में कनाडा ने घोषणा की कि प्रत्येक सिगरेट पर सीधे स्वास्थ्य चेतावनी मुद्रित करने की आवश्यकता होगी. यानी में पैकेट के अलावा अब हर सिगरेट पर चेतावनी छपी होगी. कनाडा का यह प्रयास तंबाकू से होने वाली मौतों को कम करने का है. ऐसा करने वाला कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है.

इस पहल के पीछे कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि जो लोग भी सिगरेट छोड़ना चाहते हैं यह उन्हें मदद करेगा. साथ ही इससे लोग अधिक जागरूक होंगे और तंबाकू का इस्तेमाल करने से बचेंगे. कनाडा ने 2035 तक लक्ष्य रखा है कि वह तंबाकू के इस्तेमाल में 5 फीसदी की कमी करेगा.

Share:

Next Post

भाई को हथियारबंद हमलावरों से बचाने की कोशिश के दौरान गोली लगने से घायल दो बहनों की मौत

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्ली । हथियारबंद हमलावरों से (From Armed Attackers) भाई को बचाने की कोशिश के दौरान (While Trying to Save Brother) गोली लगने से घायल (Shot Wounded) दो बहनों (Two Sisters) की अस्पताल में इलाज के दौरान (During Treatment in Hospital) मौत हो गई (Died) । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पश्चिम […]