बड़ी खबर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई


नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने बढ़ते इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच (Amidst the Growing Israel-Palestine Conflict) दो राज्य समाधान की वकालत करते हुए (Advocating Two-State Solution) आतंकवाद का मुकाबला करने (To Combat Terrorism) और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने के प्रति (To follow International Humanitarian Law) भारत की प्रतिबद्धता (India’s Commitment) दोहराई (Reiterated) । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अपने इजरायली समकक्ष एली कोहेन से बात करते हुए इस बात को रेखांकित किया।


जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज दोपहर को इजराइल के विदेश मंत्री एलिकोह1 से बात की। मौजूदा स्थिति के इजराइली आकलन को साझा करने के लिए उनकी सराहना की। आतंकवाद का मुकाबला करने, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के पालन और दो-राज्य समाधान के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। जयशंकर ने 4 नवंबर को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम एशिया की स्थिति को जटिल बताया था।

जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद कोहेन ने उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा था, इजरायल के समर्थन और हमास आतंकवादी संगठन के खिलाफ उसके युद्ध के लिए आपके समर्थन के लिए जयशंकर को धन्यवाद। हमारा युद्ध एक घृणित आतंकवादी संगठन के खिलाफ पूरे लोकतांत्रिक विश्व का युद्ध है जो आईएसआईएस से भी बदतर है।

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने महिला सैनिकों को दिया दिवाली गिफ्ट, किया ये ऐलान

Sun Nov 5 , 2023
नई दिल्ली: भारत सरकार (Indian government) ने सशस्त्र बलों में तैनात महिलाओं (women serving in the armed forces) को दिवाली का तोहफा (diwali gift) दिया है. रक्षा मंत्रालय से सशस्त्र बलों में तैनात महिलाओं के छुट्टियों को लेकर एक प्रस्ताव जारी किया गया है. इस प्रस्ताव में महिलाओं की छुट्टियों को लेकर एक नियम बनाया […]