क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

वन विभाग की कार्रवाई, अवैध सागौन का परिवहन करते दो गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा वृत्त के दक्षिण वनमण्डल (Southern Forest Division of Chhindwara Circle) की कन्हान रेंज में वनविभाग टीम (forest department team) ने बीती रात 79 नग सागौन बल्ली का अवैध परिवहन करते दो आरोपितों को ट्रेक्टर सहित गिरफ्तार किया है।



सौसर उपवनमण्डल के एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने शनिवार को बताया कि डीएफओ अखिल बंसल के निर्देशन में रात्रि गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र कन्हान अन्तर्गत वन विभाग की टीम ने सागौन बल्ली अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर साहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रात्रि गश्ती के दौरान मभुङकुम से घोटी मार्ग पर एक ट्रैक्टर आते हुआ देख उसे रोका गया। ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर उसमें अवैध सागौन 79 नग 1.776 घनमीटर वनोपज पाई गई। ट्रैक्टर सहित वनोपज को जब्त कर आरोपित शुभग पुत्र सुखदेव बोढे निवासी ग्राम घोटी, पवन पुत्र जयदेव डोबने निवासी ग्राम घोटी को गिरफ्तार किया गया।

Share:

Next Post

रूस के सामने हथियार नहीं डालेगा यूक्रेन - राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की

Sat Feb 26 , 2022
कीव । यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को कहा, रूस के सामने (Before Russia) हथियार नहीं डालेगा। यूक्रेन (Ukraine will not lay down Arms) । जेलेंस्की ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि देश की सेना हार मानते हुए हथियार डालने वाली है। समाचार एजेंसी […]