बड़ी खबर

रूस के सामने हथियार नहीं डालेगा यूक्रेन – राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की


कीव । यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को कहा, रूस के सामने (Before Russia) हथियार नहीं डालेगा। यूक्रेन (Ukraine will not lay down Arms) । जेलेंस्की ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि देश की सेना हार मानते हुए हथियार डालने वाली है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, “हम कोई हथियार नहीं डालेंगे, हम अपनी सेना और अपने देश में विश्वास करते हैं। हम इसकी रक्षा करेंगे। यूक्रेन की जय!” इसके साथ ही राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने राजधानी कीव को नहीं छोड़ा है, जहां रात भर भारी गोलाबारी हुई थी।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि रूसी सेना के साथ युद्ध और गोलाबारी में दो बच्चों सहित कम से कम 35 कीव निवासी घायल हो गए हैं।यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर लियाशको के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ रूस के अभियान में तीन बच्चों सहित 198 यूक्रेनियन मारे गए हैं।

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने फेसबुक पर कहा कि यूक्रेन ने कीव के वासिलकिव कस्बे के पास एक रूसी परिवहन विमान आईएल-76 को मार गिराया। गुरुवार को, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एक ‘विशेष सैन्य अभियान’ शुरू किया था।

Share:

Next Post

इंदौर की श्रुति नागर ने किया सीएस एग्जाम में टॉप, तीन अन्य विद्यार्थियों ने भी पाई टॉप 20 में जगह

Sat Feb 26 , 2022
इंदौर। इंदौर शहरवासी विभिन्न क्षेत्रों और देशभर में अपना परचम लहराकर नंबर वन (number one) का मुकाम हासिल कर रहे हैं। एक बार फिर इंदौर की बेटी ने शहर का नाम रोशन करते हुए देशभर में नंबर वन खिताब हासिल किया है। श्रुति नागर (Shruti Nagar) ने कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल एग्जाम (company secretary professional exam) […]