आचंलिक

वनमंडल कर्मचारी संघ ने कार्रवाई निरस्त करने सौंपा ज्ञापन

ओबेदुल्लागंज, भूपेंद्र मेहरा। ओबैदुल्लागंज वनमण्डल अंतर्गत आने वाले उप वनमण्डल सुल्तानपुर की चिलवाहा रेंज में पदस्थ वनपाल सतीश खत्री और वनरक्षक नरेश कुशवाहा को बिना किसी गलती और लापरवाही के उप वनमंडल अधिकारी सुल्तानपुर ने 25 नवंबर को निलंबित कर दिया इस निलंबन के खिलाफ मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला शाखा रायसेन ने अपने समस्त वन मंडल कर्मचारियो के साथ आज ओबैदुल्लागंज वन मंडल अधिकारी विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया कि इन दोनों ही कर्मचारियों को अकारण बिना किसी जांच के निलंबित किया गया है जिस भूमि पर अतिक्रमण और पेड़ गिराने के संबंध में इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है वह वन भूमि ना होकर राजस्व की भूमि है जिसमें पटवारी हल्का नंबर 76 तथा जिस रकबे में पेड़ गिराए गए हैं निजी स्वामित्व की भूमि है तथा निजी भूमि पर काटे गए पेड़ों की जब्ती राजस्व विभाग द्वारा पहले ही कर ली गई।


उक्त दोनों मौकों पर दोनों कर्मचारी 23 नवम्बर को उपस्थित थे इस संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी दशरथ अखंड को घटना वाले दिन ही अवगत करा दिया गया था परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा उन्हें राजस्व भूमि होने का कहकर पूरे मामले की अनदेखी कर दी गई 24 नवम्बर को इस संबंध में दोबारा परीक्षेत्र अधिकारी दशरथ अखंड को सूचना दी गई लेकिन दशरथ अखंड ने लापरवाही करते हुए इन दोनों मौकों की जांच नहीं की ज्ञापन में वनरक्षक सतीश खत्री ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि वह 12 वर्षों से इस बीट में पदस्थ है उन्हें प्राप्त दस्तावेजों में उक्त भूमि राजस्व भूमि है तथा नक्शे में वन भूमि शामिल किया गया है उक्त भूमि को वन क्षेत्र में शामिल होने के बाद कोई कार्यवाही किए जाने के संबंध में सतीश खत्री को वरिष्ठ कार्यालय से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं जबकि पूर्व में वन परीक्षेत्र अधिकारी दशरथ अखंड एवं उपवन मंडल अधिकारी द्वारा नरेश कुशवाहा को एक वन्य प्राणी शिकार की विवेचना से दूर कर वन कार्यों में अवांछित राशि की मांग किए जाने का आरोप भी ज्ञापन में लगाया गया है और यह भी उल्लेख किया गया है कि इस अवांछित मांग की पूर्ति ना किए जाने पर इन दोनों कर्मचारियों को द्वेष पूर्ण भावना से निलंबित किया गया है इस कार्यवाही के चलते मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ में काफी रोष व्याप्त है।

इनका कहना हैं
जहाँ पेड़ काटे गए हैं उसमें कुछ हिस्सा राजश्व का है और कुछ वन क्षेत्र है इस पूरे घटनाक्रम में दी कर्मचारी निलम्बित किये गए हैं इसकी जानकारी वनमण्डल अधिकारी को नही है जिस कारण यह असमंजस की स्थिति बनी हैं ।
सुनील भारद्वाज अधीक्षक रातापानी

शिकार के एक प्रकरण में अपराधी की धरपकड़ करने और जाँच करने पर दोनों कर्मचारियों को जाँच से हटाया और दूसरे झूठा प्रकरण बना कर दोनों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है । शिकारियों की मदद करने बाले एसडीओ रूबी हक और रेंजर दसरथ अखंड को तत्काल निलंबित करने की मांग वन कर्मचारी संघ करता है और कार्यवाही नही की गई तो आंदोलन भी किया जाएगा ।
प्रभात यादव जिला अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ रायसेन

Share:

Next Post

पीडि़ता दुष्कर्म के आरोप से पलटी फिर भी सबूतों के कारण हुई बलात्कारी को सजा

Fri Dec 2 , 2022
ठीक दो साल पहले दोपहर में शौच के लिए गई थी बालिका, दस साल का भाई रहा बयानों पर अटल अशोकनगर। आज से ठीक दो साल पहले ईसागढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ जंगल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पीडि़ता सहित अन्य परिजन न्यायालय में अपने […]