देश मध्‍यप्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री के सामने नतमस्तक हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नेताओं में इन दिनों बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जबर्दस्त क्रेज है. नेता या तो उनकी कथा कराकर या उनका साथ पाकर गदगद हो रहे हैं. अक्सर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) या विपक्षी कांग्रेस (Congress) पार्टी के बड़े नेताओं की पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के सामने दंडवत होने की तस्वीरें आती रहती हैं.

इस बार जबलपुर (Jabalpur) के सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चरणों में नतमस्तक होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें उन्होंने खुद के एकाउंट से पोस्ट की है. बालाघाट (Balaghat) में दो दिन की कथा के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को जबलपुर पहुंचे थे.


यहां से गुजरात के शहर सूरत के लिये उड़ान भरने से पहले वो बीजेपी संसदीय दल के चीफ व्हिप राकेश सिंह के निवास पहुंचे. यहां सांसद राकेश सिंह और उनके परिजनों ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को दंडवत होकर प्रणाम किया और उनकी पूजा की. इसके बाद राकेश सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ तीन अलग-अलग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मेरे निवास पर पधारकर मुझे और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया. उनका आशीर्वाद पाकर हमें दिव्यता, पवित्रता और आत्मीयता की अद्भुत अनुभूति हुई.”

बताया जाता है कि अपने घर पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक रीति-रिवाज से स्वागत-सत्कार करने बाद सांसद राकेश सिंह खुद कार चलाते हुए उन्हें जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट तक छोड़ने गए थे. बता दें कि, जबलपुर में 25 से 30 मार्च तक बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदू ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा थी. इसमें बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेता विधायक, सांसद और मंत्री शामिल हुए थे.

Share:

Next Post

MP: तेंदुए ने बच्ची सहित 5 लोगों पर किया हमला, पुरे गांव में फैली दहशत

Fri May 26 , 2023
सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) की इछावर विधानसभा क्षेत्र (Ichhawar Assembly Constituency) के एक गांव में शुक्रवार को अचानक तेंदूए का आतंक (panther terror) देखने को मिला. तेंदूआ जंगल से निकलकर बसाहटी क्षेत्र (residential area) में आ गया. उसने एक दस साल की बच्ची सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया. गांव में […]