विदेश

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गोली मारकर हत्या, मस्जिद के बाहर वारदात को दिया गया अंजाम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शुक्रवार की है। जानकारी के मुताबिक, उन पर हमला तब हुआ जब वह शुक्रवार की नमाज अदा करके मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।

खारन के पुलिस अधीक्षक आसिफ हलीम ने बताया कि खारन इलाके में मस्जिद के बाहर पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद नूर मेस्कनजई पर गोलियां चलाई गईं। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बलूचिस्तान के सीएम ने की निंदा
पूर्व जज की हत्या की घटना की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मरी अब्दुल कुदूस ने कहा कि उनकी सेवाएं अविस्मरणीय थीं। उन्होंने कहा, शांति के दुश्मन अपने कायरतापूर्ण हमलों से देश को डरा नहीं सकते। उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश को एक निडर जज बताया। वहीं क्वेटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजमल खान कक्कड़ ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इस दौरान उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

Share:

Next Post

ड्राइवरलेस रहेगी इंदौर मेट्रो, थर्ड रेल टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल

Sat Oct 15 , 2022
खम्भे और वायर के ओवरहेड की बजाय पटरियों के समानांतर बिछी लाइनों से मिलेगी बिजली भी, सीबीटीसी तकनीक से होगा पूरा संचालन इंदौर। देश में अभी जो नए मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) लाए जा रहे हैं उसमें अब थर्ड रेल टेक्नोलॉजी (Third Technology) का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी गुजरात रेल मेट्रो कार्पोरेशन ने […]