बड़ी खबर

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद दी है। फडणवीस ने लिखा ‘मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार ले रहा हूं।’ लिखा कि – ‘जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे Covid19 टेस्ट करवाएं। सभी लोग ध्यान रखें।’

देवेंद्र से पहले बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी, दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना संक्रमित पाये गए थे। बिहार में पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है। ऐसे में मोदी को कोरोना होना बीजेपी के प्रचार अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

 

Share:

Next Post

सुस्त पड़ी इकनॉमी को रफ्तार देने के लिए 50 हजार करोड़ का तीसरा राहत पैकेज दे सकती है सरकार

Sat Oct 24 , 2020
नई दिल्ली। सरकार मंदी से घिरी इकनॉमी को रफ्तार देने के लिए तीसरे राहत पैकेज की तैयारी कर रही है। यह पैकेज 45 से 50 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इस पैकज का सबसे ज्यादा जोर नौकरियां बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर होगा। इसके साथ ही सरकार कुछ खास सेक्टर की कंपनियों को […]