भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पूर्व मंत्री आरिफ अकील ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर

भोपाल । मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक आरिफ अकील को ब्रेन हेमरेज हुआ है। चिरायु अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया है। गुरुवार देर रात उनकी हालत नाजुक होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, लेकिन अच्छी बात यह है कि फिलहाल आरिफ़ अकील की तबियत स्थिर बनी हुई है।

भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व मंत्री आरिफ अकील को शुगर और बीपी की समस्या है और इसका वे नियमित उपचार कराते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या से जूझ रहे थे। अधिक परेशानी होने के बाद तीन दिन पहले उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद अब उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। उनके भाई ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। वहीं वरिष्ठ विधायक के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस नेता और उनके समर्थक चिंतित है, सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बताते चले कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील 6 बार भोपाल उत्तर से विधायक रहे हैं। 1972 से छात्र राजनीति शुरूआत करने वाले अकील लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Share:

Next Post

गलवान घाटी में भारतीय जवानों के साथ चीनी सैनिकों की झड़प का नया वीडियो आया सामने

Fri Sep 11 , 2020
नई दिल्ली। चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में सीमा के पास दोनों देशों के सैनिक आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को चीन के मीडिया संस्थान साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) ने ट्वीट किया है। यह वीडियो कब का है, […]