मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP के पूर्व विधायक ने की PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कही ये बात

रीवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिली है. एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियां (political parties) एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नेता शब्दों की मर्यादा भी भूलने लगे हैं. कुछ ऐसा ही रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा (Sirmour Assembly) अंतर्गत जवा जनपद पंचायत में देखने को मिला. जहां कांग्रेस पार्टी की सत्याग्रह आंदोलन में त्योंथर से पूर्व बसपा विधायक और कांग्रेस नेता रामगरीब वनवासी ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

दरअसल पूर्व बसपा विधायक (Ex BSP MLA) और कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के बहुत से लोग और ज्यादा बच्चों के लिए तड़प रहे हैं कि मेरे बच्चा-बच्ची हो जाएं और बच्चों के लिए उनको कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं के लिए एक बच्चा तक पैदा नहीं कर पाए हैं. तो फिर हिन्दू के लिए ऐसा प्रधानमंत्री किस काम का?


पूर्व विधायक यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि साथियों दूसरी बात कहता हूं. प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, जबकि उमा भारती को कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो उमा भारती मुख्यमंत्री बनेंगी, परंतु सरकार आते ही उमा भारती को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. उनसे उनकी कुर्सी छीन ली गई.

ये पहला मौका नहीं है जब किसी कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की हो. पिछले साल 13 दिसंबर को राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि देश में संविधान बचाने के लिए मोदी को मारने के लिए तैयार रहने को कहा था. राजा पटेरिया के इस वीडियो के सामने आते ही इस पर बवाल शुरू हो गया. विवाद के बीच राजा पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मोदी को चुनाव में हराने की बात कही थी लेकिन उनके बयान को गलत समझ लिया गया.

Share:

Next Post

MP में नहीं बची कानून-व्यवस्था, अपराधी हैं बेखौफ...सतना रेप केस पर बोले कमलनाथ

Fri Jul 28 , 2023
सतना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के मैहर (Maihar of Satna district) में एक 11 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले (rape cases) में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरा है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ही नहीं बची है […]