उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

समग्र संस्कृति युक्त शिक्षा के लिए आज सरस्वती शिशु मंदिरों की महती आवश्यकता- हुकुमसिंह गौड़

महिदपुर रोड़। आज के बिगड़े परिदृश्यों में सरस्वती शिशु मंदिरों की आवश्यकता है क्योंकि वहाँ संस्कारित शिक्षा दी जाती है। यह बात उज्जैन सरस्वती शिशु मंदिर बपैया में कक्षा अष्टम के भैया बहिनों के दीक्षांत सामारोह में सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती के जिला प्रमुख हुकुमसिंह गौड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कही। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह पंवार ने की।


विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार गोपाल उपाध्याय तथा अन्य अतिथियों में पेटलावद विद्यालय संयोजक भानु प्रतापसिंह राजावत, ब्रजमोहन कारा आदि मौजूद रहे। अतिथि परिचय संकुल प्रमुख राजेंद्र सिंह राजावत ने दिया। स्वागत संयोजक मंडल के सदस्य किशोरदास बैरागी, राकेश मुंडिया, दीपक रावल आदि ने किया। कार्यक्रम में भैया बहिनों ने अनुभव कथन सुनाये विद्यालय द्वारा भैया बहनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान श्रवण सिंह बालमुकुनद पांचाल दिनेश प रिहार दीपक दास बैरागी स हित संयोजक मंडल समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी रात में पकड़ाया

Sat Apr 2 , 2022
थाने पर पूछताछ जारी-एक माह से दोनों के बीच चल रहा था विवाद उज्जैन। परसों दोपहर में पंवासा के तलाई मोहल्ला में रहने वाला एक युवक पत्नी को मायके से अपने साथ लाया और घर में उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घर पर तलाश लगाकर भाग गया था। पुलिस ने रात में […]