भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्य प्रदेश में चार लाख प्रधानमंत्री आवास बने

  • एक साल में नौ लाख और बनेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश में छह माह में चार लाख प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) बन चुके हैं। सितंबर 2023 तक कुल 13 लाख आवास बनाने का लक्ष्य है। जो चार लाख आवास बन गए हैं, उनमें जल्द हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा।
केंद्र सरकार ने प्रदेश को कुल 38 लाख आवास बनाने का लक्ष्य दिया था। एक अप्रैल 2022 से अभी तक चार लाख आवास का निर्माण हुआ है। इन्हें मिलाकर अभी तक 28 लाख 18 हजार आवास बन चुके हैं। नौ लाख से अधिक आवास सितंबर 2023 तक बनाए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवास प्लस योजना में साढ़े सात लाख आवास ग्रामीण क्षेत्र में बनाने का लक्ष्य मिला है। इनमें से एक लाख बन चुके हैं।


आवास निर्माण को गति देने के लिए दस हजार व्यक्तियों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके पहले 50 हजार व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। आवास निर्माण के लिए सेंट्रिंग बढ़ाने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को बैंकों से ऋण दिलाया जा रहा है।

Share:

Next Post

बिना ग्राहकों को बताए बैंक ने खातों से काटा शुल्‍क, अब भरना होगा जुर्माना

Tue Sep 27 , 2022
नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 3 सहकारी बैंकों पर नियमों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माना लगाया है. जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें जलगांव पीपुल्‍स सहकारी बैंक (Jalgaon People’s Co-operative Bank) का नाम भी शामिल है. इस बैंक पर सबसे ज्‍यादा 50 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने 31 मार्च, […]