इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डेंगू के चार नए संक्रमित मिले

  • अब तक डेंगू के 30 केस मिले

इंदौर। बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियां लगातार पैर पसार रही हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक बार फिर 4 नए मरीज मिले हैं। अब तक इस सीजन में 30 मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार कल 3 पुरुष और 1 महिला डेंगू से पॉजिटिव मिली है। अब तक कुल 30 लोग डेंगू से पॉजिटिव मिले हंै। इनमें 21 पुरुष, 9 महिलाएं व 1 बच्चा शामिल है। यह सरकारी आंकड़े हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में लगातार डेंगू, मलेरिया, पीलिया और अन्य बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में बारिश के कारण होने वाली बीमारियां फैल रही हैं, जिसमें सर्दी, जुखाम, बुखार, मलेरिया,चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड के मरीज भी निकल रहे हंै।


दूषित पानी और खाने से फैल रहीं ज्यादा बीमारियां
बारिश के दिनों में दूषित पानी व खाने की वस्तुओं से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। इससे टाइफाइड का खतरा ज्यादा होता है। इन दिनों नलों से पानी ज्यादा अच्छा नहीं आ रहा है। नालों का पानी नलों के माध्यम से घरों तक पहुंच रहा है। इसलिए पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है। टाइफाइड होने पर तेज बुखार आता है एवं कई दिनों तक रहता है।

Share:

Next Post

पांच कैटेगरी में बांटी शहर की होटलें, आज रेट भी कर देंगे तय

Wed Sep 7 , 2022
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ इन्वेस्टर्स समिट के लिए लगेंगे तीन हजार से अधिक कमरे, अच्छे मैरिज गार्डन भी किए शामिल इंदौर। आगामी जनवरी माह में इंदौर में दो बड़े आयोजन प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और उसके बाद फिर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन होना है। नतीजतन तीन हजार से अधिक कमरों की आवश्यकता रहेगी […]