उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भक्तों को दर्शन देने निकले वीर हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ.. भंडारा

  • बाबा बाल हनुमान मंदिर पर आयोजित महाआरती में राज्यपाल शामिल हुए

नागदा। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को पूरा शहर हनुमानजी की भक्ति में लीन रहा। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजन-अर्चन, महाआरती, भंडारे के आयोजन हुए, वहीं रात में भजन संध्या में हनुमानजी के जयकारे गूंजे। भक्तों को दर्शन देने हनुमानजी नगर में निकले। शहरभर में निकली शोभा यात्रा में श्रीराम व हनुमानजी के जयकारे गूंजे। महावीर रामायण मंडल के तत्वावधान में सुबह 10 बजे पाडल्या कला महावीर हनुमान मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुन: मंदिर पहुंची। यहां महाआरती के बाद रात तक भंडारा चला। खरगोन की घटना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा जुलूस की अगवानी कर रहे थे। वहीं जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात किया गया।


यहां भी हुए आयोजन
चिकित्सालय मार्ग शिव-हनुमान मंदिर, पाडल्या कलां खेड़ापति हनुमान मंदिर, देवाटॉप कॉलोनी, बिरलाग्राम, गवर्नमेंट कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का दौर चला।

बाबा बाल हनुमान मंदिर पर राज्यपाल ने की महाआरती
चंबल तट बाबा बाल मंदिर पर हनुमानजी का पूजन-अर्चन व महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत शामिल हुए। यहां रात तक चले भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत के आचार्यत्व में पूजन-अर्चन के आयोजन हुए। महायज्ञ भी हुआ। महाआरती में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान, आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, हनुमान प्रसाद शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, महिदपुर मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास आदि शामिल हुए।

खड़े हनुमान मंदिर पर सुबह से रात तक चले आयोजन
इंगोरिया रोड खड़े हनुमान मंदिर पर सुबह से रात तक आयोजन चले। यहां सुबह 6 बजे अभिषेक, पूजन, सुबह 10 बजे हवन, 12 बजे मध्याह्न आरती, शाम 5 बजे सुंदरकांड, 7 बजे रामरक्षा स्त्रोत, 7.30 बजे हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, 8 बजे महाआरती के बाद भजन संध्या हुई। इसी तरह चंबल तट सिद्ध मनकामनेश्र हनुमान मंदिर परअखंड रामायण पाठ का समापन, सुबह 10 बजे हवन, पूजन, पूर्णाहुति, 5.30 बजे सुंदरकांड, रात 8 बजे महाआरती हुई। रविवार शाम 5 से रात 10 बजे तक भंडारा होगा। दयांनद कॉलोनी पवन पुत्र बालाजी धाम पर दोपहर 12 बजे महाआरती, रात 8 बजे से भजन संध्या हुई, जिसमें श्रद्धालु हनुमान भजनों पर झूमे।

Share:

Next Post

चार टीमें पूछ रही है भिखारियों के नाम पते

Sun Apr 17 , 2022
उज्जैन। नगर निगम और महिला बाल विकास की संयुक्त टीम सुबह और शाम को धार्मिक क्षेत्रों में घूम कर भिखारियों के नाम पत्र एवं अन्य सर्वे दर्ज कर रही है 1 सप्ताह बाद इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। महाकाल मंदिर सहित उज्जैन के अन्य मंदिरों और ट्रैफिक पाइंट पर बड़ी संख्या में भिखारियों का […]