बड़ी खबर व्‍यापार

एसजीबी की चौथी सीरीज जारी, 10 मार्च तक किया जा सकेगा निवेश

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम 2022-23 (Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme 2022-23) की चौथी सीरीज को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर दिया है। निवेशक इस स्कीम में अगले शुक्रवार यानी 10 मार्च तक निवेश कर सकेंगे। इस किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।


बता दें कि भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करने और निवेशकों की घरेलू बचत में सोने के निवेश की हिस्सेदारी बढ़ाने के इरादे से नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की गई थी।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने पहले की तरह ही इस बार भी स्कीम के लिए डिजिटल पेमेंट करने वाले निवेशकों को डिस्काउंट देने का फैसला किया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बांड खरीदते वक्त अगर डिजिटल पेमेंट करेंगे, तो उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। इस तरह डिजिटल पेमेंट के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,561 रुपये प्रति ग्राम होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैट ने नेशनल ट्रेड पॉलिसी लाने की पहल का किया स्वागत

Tue Mar 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) (Department of Industrial Policy and Promotion (DPIIT)) की ओर से नेशनल ट्रेड पालिसी (national trade policy) लाए जाने का कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने स्वागत किया है। कैट ने एक बयान में कहा कि इस कदम से […]