बड़ी खबर व्‍यापार

एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार से की 900 करोड़ रुपये की निकासी

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा विवाद और कमजोर आर्थिक कारणों की वजह से विदेशी संस्थागत पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों से शुद्ध रूप से 900 करोड़ रुपये की निकासी की है।

डिपॉजिटरी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चार सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह तक एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार से शुद्ध रूप से 675 करोड़ रुपये निकाले। इसी तरह उन्होंने ऋण या बांड बाजार से शुद्ध रूप से 225 करोड़ रुपये की निकासी की।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले लगातार तीन माह तक एफपीआई शुद्ध खरीदार बने हुए थे। अगस्त में उन्होंने भारतीय पूंजी बाजारों में 46,532 करोड़ रुपये डाले थे। जुलाई में एफपीआई का निवेश 3,301 करोड़ रुपये और जून में 24,053 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तो इसीलिए इस बार श्राद्ध के तुरंत बाद शुरू नहीं होगी नवरात्रि 20 से 25 दिन की होगी देरी

Sun Sep 6 , 2020
इंदौर। हर साल श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही अगले दिन से नवरात्रि शुरू हो जाती है। श्राद्ध के अगले दिन ही नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि होती है, पर इस बार ऐसा नहीं होगा। हर बार तो श्राद्ध खत्म होते ही अगले दिन ही कलश स्थापना की जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा […]