विदेश

आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस को मिल रहा दुनिया का साथ, कई देश समर्थन में आए


पेरिस । फ्रांस (France) के नीस शहर में एक चर्च के बाहर दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है। फ्रांस ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। इसको लेकर दुनिया के तमाम मुल्क (many countries came in support) फ्रांस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यूएई के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि वह हिंसा के सभी रूपों को स्थायी रूप से खारिज करता है।

वहीं ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने इस घातक चाकू हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, हम नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। ईरान, यूएई के अलावा इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमले की निंदा की।

उन्होंने ट्वीट करके सभी सभ्य देशों को फ्रांस के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़े होने की बात कही। साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को समर्थन दिया और कहा कि अमेरिका इस लड़ाई में अपने सबसे पुराने सहयोगी के साथ खड़ा है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि हमारा दिल फ्रांस के लोगों के साथ है। अमेरिका इस लड़ाई में अपने सबसे पुराने सहयोगी के साथ खड़ा है। इन कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवादी हमलों को तुरंत रोक देना चाहिए।

गौरतलब है, कुछ इस्लामिक देश और संगठनों ने फ्रांस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि फ्रांस सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कुछ मस्जिदों को बंद कर दिया है। इसे लेकर कई मुस्लिस देशों में नाराजगी सामने आई है। लेकिन यूएई जैसे इस्लामिक देश का फ्रांस को समर्थन मिलना बड़ी बात माना जा रहा है।

Share:

Next Post

बांग्लादेश में तीन बार कोरोना से संक्रमित हुआ एक डॉक्टर

Fri Oct 30 , 2020
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) में एक डॉक्टर (doctor) पिछले छह महीनों के दौरान तीन बार कोविड-19 ( corona) से संक्रमित हुआ है। इस खबर से वैज्ञानिक भी हैरान हैं और वह इस तरह की संभावना से इनकार कर रहे हैं। डॉक्टर दास पहली बार अप्रैल में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद काम […]