विदेश

बांग्लादेश में तीन बार कोरोना से संक्रमित हुआ एक डॉक्टर


ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) में एक डॉक्टर (doctor) पिछले छह महीनों के दौरान तीन बार कोविड-19 ( corona) से संक्रमित हुआ है। इस खबर से वैज्ञानिक भी हैरान हैं और वह इस तरह की संभावना से इनकार कर रहे हैं। डॉक्टर दास पहली बार अप्रैल में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद काम पर लौटने के बाद जुलाई में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था और जबतक निगेटिव रिपोर्ट नहीं आई तब तक वह काम पर लौटे।

बताया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर डॉक्टर दास के कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दास की उम्र को लेकर खुलासा नहीं किया गया है और यह भी पता नहीं लगाया जा सका है कि उन्हें कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं।

ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए, पेकिंग विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य के उप प्रमुख वांग प्यू ने कहा, ‘यह एक असाधारण मामला है और इसके दो संभावित कारण हो सकते हैं। एक यह है कि डॉक्टर की इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण शरीर में एंटी-बॉडी अल्पकालिक रहे होंगे, जिसकी वजह से वह तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरा संभावित कारण यह हो सकता है कि वायरस बड़ी संख्या में म्यूटेशन से गुजरा हो और एंटी-बॉडी का उस मात्रा में विकास न हुआ हो जिससे वायरस से लड़ा जा सके। हालांकि ब्रिटिश विशेषज्ञों ने रिपोर्ट को ‘बकवास’ कहा है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी बयान से पलटे, कहा-पुलवामा नहीं 26 फरवरी हमले का किया था जिक्र

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने माना है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है। फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी […]