भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में जालसाजों ने SAF जवान से की हजारों रुपए की ठगी

  • पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर लगाई चपत

भोपाल। राजधानी स्थित सातवीं बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक को पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs) का झांसा देकर जालसाज ने 66 हजार रुपए से अधिक का चूना लगा दिया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति को कौन बनेगा करोड़पति (KBC में पैसे जीतने का झांसा देकर 80 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर ली है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार राहुल कुमार पिता विक्रम सिंह (29) सातवीं बटालियन (7th Battalion) में आरक्षक है। उनके पास एक पखवाड़े पहले पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs) का मैसेज आया था। मैसेज में दिए गए नंबर पर फ रियादी ने बात की ऑनलाइन जॉब में अच्छी कमाई का झांसा दिया था। फ रियादी ने जॉब शुरू की तो दो मिनट में ही उसके खाते में जालसाजों ने 68 रुपए ट्रांसफ र कर दिए।


इसके बाद जालसाजों ने झांसा दिया कि दो मिनट में आपने 68 रुपए कमाए हैं, अगर निवेश करोगे तो और अधिक कमाओगे। इसके बाद फ रियादी ने 66900 रुपए निवेश कर दिए तो एक भी रुपए नहीं मिला। फ रियादी की शिकायत पर सायबर सेल ने क्राइम ब्रांच थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर केस डायरी जहांगीराबाद थाने में विवेचना के लिए भेजी है। थाना पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

लकी ड्रा के नाम पर ऐंठी रकम
वहीं भीम नगर में रहने वाले विश्वंभर पाण्डेय के मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति में पैसे जीतने का मैसेज आया था। जालसाज के भेजे गए लिंक पर डिटेल भरने पर फि र फ ोन आया। इस बार जालसाज ने फ रियादी को बातों में उलझाकर उसके मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछ लिया। फ रियादी ने जैसे ही ओटीपी बताई, उसके खाते से 80 हजार रुपए से अधिक की रकम कट गई। फ रियादी की शिकायत पर अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

समय पर ऑफिस बैठें, नहीं तो नौकरी छोड़ें अफसर

Sun Sep 26 , 2021
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी हिदायत भोपाल। प्रदेश में निरंकुश होती नौकरशाही इन दिनों नेताओं के निशाने पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Uma Bharti, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की चेतावनी के बाद अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने भी लापरवाह अफसरों को हिदायत […]