भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कल मंत्रियों को आइना दिखाएंगे शिवराज

  • वन-टू-वन करेंगे चर्चा, होगा बड़ा फैसला
  • मंत्रियों को अचानक भोपाल बुलाने पर सत्ता और संगठन में सस्पेंस बरकरार

रवीन्द्र जैन, भोपाल। लंबे समय बाद मप्र की राजनीति में ऐसा सस्पेंस नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को रविवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक राजधानी भोपाल में रहने का आदेश दिया है। सीएम ने इन्हें बुलाया है? क्या मप्र की राजनीति में कुछ नया होने वाला है? इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सत्ता और संगठन में एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि कल क्या होने वाला है? अगले चुनाव से पहले कल की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ वन-टू-वन बैठक में उनकी जमीनी हकीकत बता सकते हैं। साथ ही शराब नीति पर भी सरकार निर्णय ले सकती है।



मुख्यमंत्री 3 दिन पहले रीवा जाने से पहले नागपुर पहुंचे थे। संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत से मुलाकात के बाद सीएम हाऊस से सभी मंत्रियों को एक लाईन का संदेश भेजा गया कि 19 फरवरी को सभी भोपाल में रहेंगे। इस संदेश के बाद अटकलें शुरु हो गईं कि मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है। लेकिन फेरबदल के पहले संगठन में जिस तरह बैठकों के दौर चलते हैं, वह दिखाई नहीं दे रहे। सीएम हाऊस और राजभवन में ऐसी कोई हलचल नहीं है। एक खबर यह भी आ रही है कि सीएम रोज एक पौधा लगाते हैं इस मुहिम को 19 फरवरी को दो वर्ष पूरे होने पर सीएम कोई बड़ा आयोजन कर सकते हैं, लेकिन इस आयोजन के लिए विकास यात्रा को रोकना किसी के गले नहीं उतर रहा है।

उमा को लेकर संघ से चर्चा
मप्र की भाजपा की राजनीति में इस समय दो मुद्दे अहम है। पहला पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बगावती तेवर और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों का भाजपा संगठन में अभी भी उचित समन्वय नहीं हो पा रहा है। जिस समय मंत्रियों को भोपाल में रहने का संदेश भेजा गया उस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रीवा में थे। संभव है कि उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुद्दे पर सीएम कोई बड़ा निर्णय लें। मुख्यमंत्री ने उमा के मामले में संघ को भरोसे में लिया है। खबर है कि नई शराब नीति को लेकर संघ से भी सुझाव लिया है। पार्टी हाईकमान से भी उमा के मामले में संघ से संपर्क करने के संकेत थे। क्योंकि उमा की वापसी संघ के जरिए ही हुई थी। ऐसे में संघ के बीच में आने के बाद से उमा के तेवर कम हो सकते हैं।

Share:

Next Post

रूद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन यातायात हुआ सामान्य कल की घटना के बाद हजारों लोग लौटे अपने घर

Sat Feb 18 , 2023
2महिलाओं सहित 3 साल के मासूम की हुई थी मौत सीहोर। कथा के दूसरे दिन भी कुबेरेश्वर धाम परिसर में काफी अव्यवस्थाएं रहीं। खाने पीने से लेकर ठहरने और शौच तक के लिए परेशान नजर आए। वहीं रुद्राक्ष वितरण नहीं होने से मायूस होकर अधिकतर लोग वापस अपने घरों को लौट गए। हालांकि अव्यवस्थाओं को […]