मनोरंजन

कृति सेनन से लेकर तापसी पन्नू तक, इन एक्ट्रेस के नहीं है कोई भाई; बहनें ही करती हैं बहनों की रक्षा का वादा

डेस्क। राखी (RakhI) का त्योहार हर भाई-बहन (Brother-Sister) के लिए खास होता है। हर साल इस एक दिन का भाई और बहनों को इंतजार रहता है। राखी के साथ-साथ बहने भाइयों से मिलने वाले तोहफे का भी इंतजार करती हैं। इस त्योहार को सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि फिल्मी हस्तियां भी मनाती हैं। हमारे कुछ फिल्मी सितारे ऐसे भी हैं जिनके अपने सगे भाई नहीं हैं, फिर भी हर साल ये सितारे राखी का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। इन सितारों ने त्योहार की परिभाषा को बेहद खूबसूरती से निखारा है। हर साल ये सितारे अपनी बहनों को ही राखी बांधकर त्योहार मनाती हैं।

कृति सेनन : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (kriti sanon) अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हैं। कृति हर साल नुपुर के साथ राखी की अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। कृति बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं, तो नुपुर अक्षय कुमार के साथ बी प्राक की म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ में नजर आ चुकी हैं।

तापसी पन्नू : एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी बहन शगुन पन्नू के बेहद करीब हैं। ये दोनों साए की तरह एक दूसरे के साथ रहते हैं। तापसी पन्नू राखी का त्योहार भी अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मनाती हैं और हर साल ये बहनें एक दूसरे को ही राखी बांधती हैं।


भूमि पेडनेकर : भूमि और उनकी बहन को अक्सर साथ घूमते हुए देखा जा सकता है। दोनों ट्विन्स लगती हैं। भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी बहन समीक्षा पेडनेकर के बेहद करीब हैं। भूमि और समीक्षा एक दूसरे की बहनें भी हैं और भाई भी।

जरीन खान : जरीन खान (Zarine Khan) का भी अपना कोई भाई नहीं है, ऐसे में वह अपनी छोटी बहन से ही राखी बंधवाती हैं। जरीन ने पोस्ट साझा कर लिखा था कि हमारा कोई भाई नहीं है, केवल हम दो बहने हैं। इसलिए हर साल मेरी छोटी बहन मुझे राखी बांधती है। उसका मानना है कि उसे भाई कि क्या जरूरत है, जब उसके पास मेरे जैसे प्यारी बहन है।

मलाइका अरोड़ा : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा भी दो बहनें है। हर साल ये दोनों राखी का त्योहार एक दूसरे के साथ ही मनाती आई हैं। लेकिन यहां अलब बात ये है कि मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अपने एक्स जीजू अरबाज खान को भी हर साल राखी बांधती है।

Share:

Next Post

Maharashtra: पुणे में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Wed Aug 30 , 2023
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई है. हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई है. दुकान से उठती आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोगों के होश उड़ […]