विदेश

पाकिस्तान में नवाज, इमरान से लेकर जरदारी ने रख लिए करोड़ों के सरकारी गिफ्ट

लाहोर (Lahore.)। पाकिस्तान में सरकारी गिफ्ट (Government gift in pakistan) एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार सिर्फ इमरान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के और भी बड़े नेताओं ने भी भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग (corruption and abuse of power) किया। पाकिस्तान (pakistan) के बाकी नेताओं ने भी तोशाखाना में जमा गिफ्ट को बेहद थोड़ी कीमत के बदले ले लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान और पूर्व के पीएम और राष्ट्रपति में भी कोई ऐसा नहीं है, जिसे सरकारी तोहफों का लालच न हो। तकरीबन सभी ने सरकारी गिफ्ट अपने पास रखे हुए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ इमरान खान ही नहीं शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी का नाम भी शामिल है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शहबाज शरीफ ने 466 पन्नों का एक दस्तावेज सार्वजनिक किया। इसमें 2002 से 2023 तक के तोशखाना (आधिकारिक उपहार भंडार) के रिकॉर्ड सामने आए। जानते हैं, परवेज मुशर्रफ, इमरान खान, नवाज शरीफ और मौजूदा पीएम शहबाज को क्या-क्या उपहार मिले?

शहबाज सरकार द्वारा की जारी की तोशखाने की सूची में पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधान मंत्री शौकत अजीज, यूसुफ रजा गिलानी, नवाज शरीफ, राजा परवेज अशरफ और इमरान खान के नाम शामिल हैं। जारी किए गए रिकॉर्ड में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को दिए गए उपहारों का ब्योरा भी शामिल है।

परवेज मुशर्रफ
रिकॉर्ड के मुताबिक, मुशर्रफ को 2004 में 65 लाख रुपये के गिफ्ट मिले थे। 2005 में उन्हें उस समय की कीमत की एक घड़ी 5,000 रुपये में मिली थी। मुशर्रफ को अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अलग-अलग समय पर लग्जरी घड़ियां और ज्वेलरी बॉक्स मिले, जिन्हें उन्होंने कानून के मुताबिक जरूरी रकम देकर अपने पास रखा। उन्हें 31 जनवरी, 2007 को 14 लाख रुपये के उपहार भी मिले।

6 अप्रैल 2006 को पूर्व राष्ट्रपति बेमुशर्रफ की पत्नी को 16.5 लाख रुपये के उपहार मिले। 1 अगस्त 2007 को उन्हें 34 लाख रुपये के उपहार मिले। 3 अप्रैल, 2007 को उन्हें 14.8 मिलियन रुपये के उपहार भी मिले।


आसिफ अली जरदारी

2 दिसंबर 2008 को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक घड़ी के लिए भुगतान किया, जिसकी कीमत 0.5 मिलियन रुपये थी, जबकि 26 जनवरी, 2009 को उन्हें 57.8 मिलियन रुपये की दो बीएमडब्ल्यू कारें मिलीं। उन्हें 50 मिलियन रुपये की टोयोटा लेक्सस भी मिली। जरदारी ने 20.2 मिलियन का भुगतान किया और तीनों कारों को अपने लिए रख लिया।

आसिफ जरदारी ने दो लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया और तीनों वाहनों को अपने पास रख लिया। 28 अक्टूबर, 2011 को जरदारी को 1,615,000 रुपये के उपहार मिले। 13 जून, 2011 को उन्होंने आवश्यक राशि का भुगतान करके 1.6 मिलियन रुपये के उपहार रखे। इसके अलावा 15 अगस्त 2011 को आसिफ जरदारी ने 8,47,000 रुपये के तोहफे रखे थे.



नवाज शरीफ
नवाज शरीफ को दी गई मर्सिडीज कार की कुल कीमत 4,255,919 रुपए थी। 20 अप्रैल 2008 को पूर्व प्रधानमंत्री ने 636888 रुपए देकर मर्सिडीज कार अपने पास रख ली थी।

शहबाज शरीफ
पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ ने 15 जुलाई, 2009 को मिले सभी तोहफों को तोशखाने में जमा करा दिया। 10 जून, 2010 को शहबाज ने तोशखाना को 40,000 रुपये मूल्य की पेंटिंग सौंपी।

शाहिद खाकान
रिकॉर्ड के अनुसार, शाहिद खाकान अब्बासी को 25 मिलियन रुपये से अधिक मूल्य की एक रोलेक्स घड़ी उपहार में दी गई थी। उनके बेटे अब्दुल्ला अब्बासी को भी 55 लाख रुपये की घड़ी उपहार में दी गई। अब्बासी के एक और बेटे नादिर को भी 10.7 मिलियन रुपये की एक घड़ी मिली, जिसे उन्होंने 3.3 मिलियन रुपये से अधिक का भुगतान करने के बाद रख लिया।

इमरान खान
आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, इमरान खान को साल 2018 में बेशकीमती तोहफे भी मिले थे। सितंबर 2018 में, इमरान खान को 100.9 मिलियन रुपये के उपहार मिले, जिसमें 80.5 मिलियन रुपये की एक घड़ी भी शामिल थी। घड़ी 18 कैरेट सोने से बनी थी।
पीटीआई के अध्यक्ष ने तोशाखाना में 20.1 मिलियन रुपये जमा किए थे और ये उपहार रखे थे।

डॉक्टर आरिफ अल्वी
दिसंबर 2018 में, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को एक घड़ी, पवित्र कुरान की एक प्रति और 10.75 मिलियन रुपये के अन्य उपहार मिले, जिसमें से उन्होंने पवित्र कुरान की प्रति रखी और अन्य उपहारों को तोशखाना में जमा कर दिया। इसी तरह, दिसंबर 2018 में, प्रथम महिला बेगम समीना अल्वी को भी 0.8 मिलियन रुपये का हार और 5.1 मिलियन रुपये का एक कंगन मिला, जिसे उन्होंने तोशखाना में जमा कर दिया। जनवरी 2009 को, डॉ. आरिफ अल्वी को 0.6 मिलियन रुपये के उपहार के रूप में एके-47 प्राप्त हुआ। उन्होंने कानून के अनुसार आवश्यक राशि का भुगतान किया और हथियार रख लिया।

Share:

Next Post

सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज ही नहीं बल्कि RRR ने अपने नाम किए कई बड़े अवॉर्ड्स, देखें यह रही पूरी लिस्‍ट

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। 95वें एकेडमिक अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है। इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की तीन फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ (‘Best Original Song’), ‘ऑल दैट ब्रीथ्स इज इन रनिंग’ को ‘डॉक्यूमेंट्री फीचर’ […]