जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

8 नंवबर से इन 5 राशि वालों की बदल जाएगी किस्‍मत, होंगें लाभ ही लाभ

नई दिल्ली: ग्रह-नक्षत्रों (planetary constellations) की चाल से तय होता है कि हमारे जीवन में क्या बदलाव होंगे? इनका हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस हफ्ते साथी कर्मचारियों से आपका अच्छा तालमेल रहेगा. इसके अलावा अधिकारियों के साथ आपके अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे आपको बड़ा लाभ (profit) हो सकता है. एस्ट्रोलॉजर एक्‍सपर्ट के अनुसार जानिए इस हफ्ते आपका जीवन कैसा रहेगा?

मेष (Aries):
ये सप्ताह धार्मिक कार्यों के लिए बहुत अच्छा है. यात्रा करने के अवसर भी मिलेंगे. घर-परिवार में मांगलिक कार्य होगा. अपनी चतुराई से आप कामकाज में सफलता (Success) पाएंगे. दाम्पत्य जीवन में मधुरता देखने को मिलेगी. इस सप्ताह विरोधियों पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे.

वृषभ (Taurus): इस सप्ताह आप कामकाज से जुड़ी नई योजना बनाने में सफल होंगे. बड़े व्यापारी या अधिकारियों के साथ आपके अच्छे संबंध बनेंगे. ये संबंध आपको लाभ का सुख दिलाने में मददगार साबित होंगे. आप अपने मित्रों की मदद से शत्रुओं को हराने में सक्षम होंगे.

मिथुन (Gemini):
इस सप्ताह आप अशुभ परिस्थितियों पर विजय पाएंगे. आप अपने शत्रुओं को हरा देंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. घर-परिवार में आनंद से भरा वातावरण देखने को मिलेगा. इस समय में आपको जमीन-जायदाद से अच्छा लाभ मिलेगा.

कर्क (Cancer):
इस सप्ताह आपको शुभ समाचार मिलेंगे. परिचित लोगों के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा. आप धार्मिक कार्य और दान-पुण्य से संबंधित कार्य में हिस्सा लेंगे. सरकारी काम बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे. इस सप्ताह भाग्य का साथ अच्छा मिलने वाला है.



सिंह (Leo):
ये सप्ताह सरकारी क्षेत्र में मान-सम्मान और लाभ दिलाएगा. ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से संबंध बनेंगे. आपका आकर्षण राजनीति की तरफ होगा लेकिन राजनीति में शामिल लोगों से थोड़ा सावधान रहना चाहिए वरना आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

कन्या (Virgo):
इस सप्ताह आपको राजनीति में सफलता पाने के अवसर मिल सकते हैं. राजकीय सेवा में ऊंचे पदों के लोगों से मित्रता होगी. आप परोपकारी स्वभाव के होने के कारण दूसरों की भलाई के काम करेंगे. आपको सरकार की तरफ से धन लाभ होगा.

तुला (Libra):
ये सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा. आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. आपके स्वभाव और व्यवहार में परिपक्वता देखने को मिलेगी. दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है.

वृश्चिक (Scorpio):
इस सप्ताह परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब रहेगा और मानसिक तनाव बढ़ेगा. आपका कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बनेगा. प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. धार्मिक कार्यों और नेक कार्यों में पूरी श्रद्धा के साथ अपना सहयोग देंगे. अपने क्षेत्र के लोगों में प्रसिद्धि मिलेगी.

धनु (Sagittarius):
इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में सफलता नहीं मिलेगी. उच्च पद पर विराजमान लोगों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे. परिवार का सुख मिलेगा. अपनी आदतों में बदलाव जरूरी है. परिवार के संबंध में कोई शुभ समाचार मिलने से खुशी का माहौल बनेगा.

मकर (Capricorn):
इस सप्ताह आपका धन नेक कार्यों और धर्म से संबंधित कार्यों पर खर्च होगा. आपको अपने मित्रों और सहयोगियों से हर संभव सहयोग हासिल होगा. इस सप्ताह धर्म-कर्म के कायों में आपका झुकाव रहेगा. परिवार की तरफ से मिलने वाला सुख और सहयोग अच्छा रहेगा.

कुंभ (Aquarius):
इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. उच्च पदों पर बैठे लोगों के साथ संबंध जुड़ेंगे और उनके साथ अच्छा समय बीतेगा. नए-नए लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा और उनसे व्यापारिक संपर्क स्थापित होंगे. इस सप्ताह परिवार के सदस्यों और मित्रों की तरफ से भी हर संभव सहयोग और सहायता हासिल होगी.

मीन (Pisces):
इस सप्ताह परिवार के लोगों का भरपूर स्नेह मिलेगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बना रहेगा. आप बातचीत की निपुणता और अपनी चुस्ती-चालाकी का इस्तेमाल करते हुए अपने कार्यों को पूरा करेंगे. इस सप्ताह कोई शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट-कचेहरी में जीत हासिल होगी.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

अपनी ही जमीनों की पड़ताल करने की फुर्सत नहीं निगम के अफसरों को, सूची बनाने का मामला उलझन में

Sun Nov 7 , 2021
इंदौर। तीन माह पहले सभी झोनल अधिकारियों (zonal officers) को निर्देश दिए गए थे कि निगम (corporation) की विभिन्न स्थानों पर खाली पड़ी भूमि (land) को चिन्हित किया जाए और उसकी सूची बनाकर रिकार्ड (records) तैयार किया जाए, लेकिन आज तक किसी भी झोनल में यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। निगम (corporation) का […]