इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा, जवाहर मार्ग से लेकर पूरा मध्य क्षेत्र जाम में उलझा

–  शाम से लेकर रात 9.30 बजे तक गलियों में रेंगा ट्रैफिक

–  पुलिस भी नहीं संभाल सकी बिगड़ी व्यवस्था

इंदौर। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में अधूरे सडक़ों के काम अब मुसीबत डाल रहे हैं। दीपावली के चलते मध्य क्षेत्र में लोगों की भीड़ उमड़ी और कल शाम से लेकर रात तक यातायात व्यवस्था का बैंड बजता रहा।


सुभाष चौक, इमली बाजार, कृष्णपुरा और राजबाड़ा से गोपाल मंदिर (Subhash Chowk, Tamarind Bazar, Krishnapura and Rajbara to Gopal Mandir) होते हुए पीपली बाजार (Pipli Bazar) की सडक़ का काम चल रहा है। इसके चलते निगम (Nagar Nigam) ने कई स्थानों पर सडक़ों को खोदा है। हालांकि  त्योहार के चलते कई जगह अधूरी मरम्मत कर दी गई, लेकिन फिर भी बदहाल मध्य क्षेत्र की सडक़ों के कारण लोगों को अब खरीदारी के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल शाम 6.30 बजे से जवाहर मार्ग शनि मंदिर के आसपास जाम की नौबत बनी और देखते ही देखते यशवंत रोड से लेकर मच्छी बाजार, राजबाड़ा तक ट्रैफिक जाम हो गया। यशवंत रोड चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को मदद के लिए बुलवाया और अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात हुए, मगर उसके बावजूद राजबाड़ा, आड़ा बाजार, शिवविलास पैलेस, जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा चौराहा, बंबई बाजार वाले मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। दो से तीन घंटे तक जैसे -तैसे ट्रैफिक रेंगता रहा। कुछ लोगों ने  सडक़ पर ट्रैफिक संभालने की कोशिश की, लेकिन 9.30 बजे तक ट्रैफिक का कबाड़ा होता रहा। इमली बाजार और गोपाल मंदिर वाला रोड पूरी तरह बंद होने के चलते यातायात का दबाव मुख्य मार्ग पर ज्यादा हो रहा है। इसके अलावा कई जगह खुदी हुई सडक़ों के कारण परेशानी और बढ़ गई है।

Share:

Next Post

रीजनल पार्क में एमआईसी मेम्बरों के साथ पहुंचे महापौर तो प्रेमी जोड़े भागने लगे

Sun Oct 16 , 2022
पार्क से परिवारों ने बनाई दूरी, दिनभर रहता है युवक-युवतियों का जमावड़ा इन्दौर। शहर को सौगात के रूप में मिले रीजनल पार्क (regional park) में कल महापौर जब एमआईसी सदस्यों (Mayor, MIC members) के साथ दौरा करने पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े बैठे थे। सुरक्षाकर्मियों (security personnel) को देखकर कई जोड़े वहां […]