निगम के अभियान बंद होने से बदहाल हो रहा यातायात, कई क्षेत्रों में सडक़ों तक लगीं दुकानें
इन्दौर। नए मार्केट में दुकानें बनाकर देने के बावजूद पुरानी सब्जी मंडी (old vegetable market) में सडक़ पर दुकानें लगने का सिलसिला जारी है। अभी भी सडक़ घेरकर कई दुकानें लग रही हैं, वहीं शहर के आसपास के अन्य बाजारों की भी यही स्थिति है। सडक़ तक लगी दुकानों के कारण रोज यातायात बाधित हो रहा है।
दिवाली के पूर्व से नगर निगम (Municipal Corporation) ने सडक़ के कब्जे (occupation) और अतिक्रमण (encroachment) हटाने का अभियान बंद कर दिया था, ताकि छोटे-मोटे व्यापारी अपना व्यापार कर सकें, लेकिन त्योहार (festival) निपटने के बाद भी अब फिर से वही स्थिति बन रही है। बाजारों में सडक़ों तक कब्जों के कारण यातायात (traffic) बाधित हो रहा है। दुकानों की सामग्री बाहर तक रखे होने और फुटपाथों पर कब्जों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इसी प्रकार पुरानी सब्जी मंडी नंदलालपुरा में भी सडक़ों तक लग रही दुकानों के कारण निगम द्वारा बनाई गई नई चौड़ी सडक़ के कोई मायने नहीं रह गए हैं। आधी से ज्यादा सडक़ों पर ठेले, खोमचे वालों से लेकर सडक़ किनारे दुकान लगाने वालों के कब्जे हैं। कृष्णपुरा क्षेत्र (krishnapura area) का मार्ग बंद होने के कारण यातायात का दबाव वीर सावरकर मार्केट (veer savarkar market) वाली सडक़ और नंदलालपुरा वाली सडक़ पर ज्यादा बढ़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved