इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कब मिलेगा हमें मनचाहा खाना शराब पीकर पापा क्यों मारते हैं?

  • शारदा मठ के शारदा रामकृष्ण विद्या मंदिर में लगा है मन की बात बॉक्स

इंदौर। बच्चों के मन में चेहरे पर कई प्रश्न होते हैं, लेकिन वह कह नहीं पाते, जिसे देखते हुए शारदा मठ (Sharda Math) के शारदा रामकृष्ण विद्या मंदिर (Sharda Ramakrishna Vidya Mandir) में मन की बात बॉक्स (Mann Ki Baat Box) लगाकर एक अनूठा प्रयोग किया गया है।
यह बॉक्स स्कूल की प्रिंसिपल सीमा व्यास (Seema Vyas) ने लगाया है, जो बच्चों के अधिकारों के लिए भी काम करती है। 2018 में लगाए गए इस बॉक्स में स्कूल में पढऩे वाली पहली से दसवीं की छात्राएं अपने कई प्रश्न डालती हैं, जिसे वह किसी से पूछ नहीं पातीं। प्रिंसिपल सीमा व्यास (Seema Vyas) बच्चों के अधिकारों पर काम करते हुए देखा था कि बच्चों के चेहरों पर कई प्रश्न नजर आते हैं, लेकिन वह उसे मंच पर रखने का साहस ही नहीं कर पाते। तब अपने स्कूल से इस प्रयोग की शुरुआत की और आज हालात यह है कि एक ही हफ्ते में 600 से 700 प्रश्न उस बॉक्स में आते हैं। एक बार ये संख्या एक ही दिन में 1 हजार पार कर चुकी हैं। इस बॉक्स में डाले जाने वाले प्रश्न पर अगर कोई अपना नाम लिखना चाहे, तो इच्छा से लिख सकता है। कई के प्रश्नों के जवाब निजी तौर पर शिक्षकों के द्वारा दिए जाते हैं, तो कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब सारे बच्चे ढूंढना चाहते हो, उन्हें सार्वजनिक तौर पर प्रार्थना के समय जवाब दिए जाते हैं। प्रिंसिपल सीमा व्यास (Seema Vyas) के मुताबिक, प्रश्न ऐसे आए, जिन्होंने अंदर तक सोचने पर मजबूर कर दिया। एक लडक़ी जिसे घर में शायद खाना ठीक से नहीं मिल रहा होगा। उसने अपने प्रिंसिपल का ही लंच बॉक्स खाने की इच्छा जता दी। किसी लडक़ी ने सेनेटरी नैपकिन (Sanitary Napkin) की मांग की, तो एक लडक़ी का प्रश्न था कि हम इतने गरीब क्यों है और कब हम भी अमीर हो पाएंगे, मेरा रंग सावला क्यों है, मुझे स्कूल में पीछे क्यों बैठना पड़ता है, पापा शराब पीकर क्यों मारते हैं, हमें मनचाहा खाना कब खाने को मिलेगा। इस तरह के सवाल भी उस मन की बात बॉक्स में निकले हैं।

Share:

Next Post

कब है तुलसी-शालिग्राम विवाह? जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Sun Nov 14 , 2021
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का विशेष महत्व बताया गया है। तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार माह की लंबी निद्रा के बाद जागते हैं और इसके साथ ही सारे शुभ मुहूर्त खुल […]