देश

G-20 Summit: देश की छवि खराब कर सकते हैं शरारती तत्व, खुफिया विभाग को मिले इनपुट

नई दिल्ली। प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान विदेशी ताकतें व शरारती तत्व कुछ भी शरारत कर देश की छवि खराब कर सकते हैं। खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच (Intelligence Department and Special Branch of Delhi Police) ने इस तरह के इनपुट दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दिए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस सभी जगहों पर सतर्कता बरत रही है।


लोगों को किसी भी सूरत में एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में खुफिया विभाग की मौजूदगी बढ़ी दी गई है। हालांकि किसी बड़ी आतंकी वारदात के गंभीर इनपुट नहीं हैं। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनपुट मिले हैं कि शरारती तत्व विदेशी मेहमानों के सामने देश की छवि खराब करने की कोशिश करेंगे।

शरारती तत्व विदेशी ताकतों के साथ मिलकर दिल्ली में कहीं भी प्रदर्शन कर सकते हैं, ताकि शांति भंग हो। ये दिल्ली या देश में कहीं भी हड़ताल करवा सकते हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसान आंदोलन, नूंह हिंसा व मणिपुर हिंसा को लेकर भी देश व दिल्ली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों ने आठ मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे लिख दिए थे। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस हर चीज को संदिग्ध मानकर चल रही है।

Share:

Next Post

अमेरिका फिर करेगा यूक्रेन की मदद, 250 मिलियन डॉलर सुरक्षा सहायता पैकेज का एलान

Wed Aug 30 , 2023
वाशिंगटन । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, दोनों ही देशों के विरोध और समर्थन का अंतरराष्‍ट्रीय चक्र जारी है। इस युद्ध को लेकर अमेरिका (US) सहित कई पश्चिमी देश यूक्रेन का साथ खड़े हैं। अमेरिका और कई देशों द्वारा यूक्रेन (Ukraine) को सैन्य और आर्थिक मदद दी जा रही है। इसी […]