विदेश

जी-7 शिखर वार्ता: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना महामारी से लेनी होगी हमें सीख


लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कॉर्नवाल में शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान महामारी से सीख लेने के संदेश के साथ प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आगाह करते हुए कहा कि 2008 की आखिरी बड़ी आर्थिक मंदी की भूल को दोहराने की जरूरत नहीं है। जब समाज के सभी हिस्से में एक समान विकास नहीं हो रहा।

शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए जॉनसन (johnson) ने कहा कि यह देखना वाकई बहुत सुखद है कि पिछले साल महामारी के बाद से पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर कोई बड़ा आयोजन हो रहा है। जॉनसन ने उद्घाटन संबोधन में कहा, कि मुझे लगता है कि यह बैठक इसलिए हो रही है क्योंकि हमें महामारी से सीख लेने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम वह गलती नहीं दोहराएं जो हमने पिछले 18 महीने में की और हमें अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए उपाय करने होंगे।


बता दें कि जी-7 में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के साथ यूरोपीय संघ शामिल हैं। भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका, आॅस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को डिजिटल माध्यम से तीन सत्र को संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में सागर के अस्पताल में युवक को किया आग के हवाले, आरोपी गिरफ्तार

Sat Jun 12 , 2021
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के जिला अस्पताल (District Hospital) में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का नाम दामोदर कोरी बताया जा रहा है। दामोदर कोरी का एक युवक से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इसी विवाद के चलते दामादोर को जिंदा आग के हवाले […]