देश

G20 शिखर सम्मेलन: अश्विनी चौबे ने ब्रिटिश PM सुनक को भेंट की हनुमान चालीसा और श्रीमद्भागवत गीता

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे. पत्नी अक्षता मूर्ति (Wife Akshata Murthy) के साथ सुनक का पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Chaubey), भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने स्वागत किया. अतिथियों ने यहां हवाई अड्डे पर उनके सम्मान में आयोजित पारंपरिक नृत्य की सराहना की. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुनक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

खास बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री चौबे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को उनके पूर्वजों की धरती पर अभिनंदन करते हुए जय सियाराम से उनका अभिवादन किया. अश्विनी चौबे के मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ने बताया कि स्वागत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को उनके पूर्वजों की धरती पर अभिनंदन करते हुए जय सियाराम से स्वागत किया.


ब्रिटेन के पीएम सुनक को केंद्रीय मंत्री चौबे ने बताया कि वे बिहार के बक्सर से सांसद हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटिश पीएम को बक्सर की अहमियत भी बताई. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बक्सर आध्यात्मिक रूप से प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध नगर है. जहां भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण ने गुरु महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा दीक्षा ली थी और ताड़का वध किया था. सुनक ने भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गाथा को उत्साह से सुना.”

बक्सर के सांसद ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक व उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को भारत के दामाद और बेटी के रूप में भी स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि भारत की धरती आपकी पूर्वजों की धरती है और आपके यहां आने से सभी काफी उत्साहित हैं. केंद्रीय मंत्री चौबे ने अयोध्या, बक्सर सहित मां जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी एवं बांका के मंदार पर्वत की आध्यात्मिक संस्कृति से भी ऋषि सुनक एवं उनकी पत्नी श्रीमती अक्षता मूर्ति को अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री चौबे ने सुनक को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता व हनुमान चालीसा भी भेंट की.

Share:

Next Post

लद्दाख प्रशासन पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया उमर अब्दुल्ला ने

Fri Sep 8 , 2023
श्रीनगर । नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष (Vice President of National Conference) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को लद्दाख प्रशासन पर (On Ladakh Administration) पक्षपाती होने का आरोप लगाया (Accused of being Biased) । सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लद्दाख प्रशासन द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को ‘हल’ चिन्ह आवंटित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त […]